केसीसी लोन के नाम पर महिला के साथ की धोखाधड़ी, निकाल लिए रुपए एसपी से हुई शिकायत

केसीसी लोन के नाम पर महिला के साथ की धोखाधड़ी, निकाल लिए रुपए एसपी से हुई शिकायत


अनूपपुर

जामवती पिता मुंशी सिंह, धनौरिहाटोला, मैनटोला, थाना बिजुरी, तहसील कोतमा, जिला-अनूपपुर की निवासी पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर पहुँचकर उसके नाम से लिये गये के.सी.सी. लोन का पैसा राजकुमार पटेल निवासी ग्राम भुईला के द्वारा छलपूर्वक हड़प लिये जाने के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई हैं। आवेदन में महिला ने लेख किया है कि उसको रुपयों की आवश्यकता थी, जिसके कारण उसके द्वारा द्वारा राजकुमार पटेल निवासी ग्राम भुईला, थाना बिजुरी जिला-अनूपपुर जो बैंक से लोन ऋण दिलाने का कार्य करता हैं उससे संपर्क किया गया। राजकुमार पटेल द्वारा मुझ महिला को लोन/ऋण दिलाये जाने के नाम से पूरा चेकबुक और 6-7 निकासी फार्म पर हस्ताक्षर करवा कर रख लिया गया। इसके कुछ दिन बाद राजकुमार पटेल द्वारा मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा सकोला में शाखा प्रबंधक अजय खलको के साथ मिली भगत कर जामवती के नाम से 2,95,000/- रूपये का के.सी.सी. लोन पास कराया गया एवं दिनाँक 25 अगस्त 2023 को चेक क्र. 500037 के माध्यम से 2,00,000/- एवं दिनाँक 15 सितंबर 2023 को चेक क्र. 500038 के माध्यम से 90,000/- निकाल लिये गये, जिसमें में राजकुमार द्वारा बैंक से बाहर निकलकर महिला को 1,90,000/- रूपये दे दिया गया और बाकी राशि बाद में देने के लिये कहा गया। उक्त दिनाँक से आज दिनाँक तक 07 महीने बीत चुके हैं, किन्तु राजकुमार द्वारा मुझे कोई राशि नहीं दिया गया है, मांगे जाने पर आज-कल करके टाल-मटोल करता रहता है तया राजकुमार द्वारा बैंक प्रबंधक अजय खलको से सांठ-गांठ व मिली भगत कर मेरे खाते में होल्ड लगवा दिया है। मेरे द्वारा होल्ड हटाये जाने की याचना पर प्रबंधक द्वारा यह कहा जाता है कि जब राजकुमार बोलेंगे, तब आपके खाते से होल्ड हटाया जाएगा। पीड़िता गरीब आदिवासी महिला हूँ, जिसका फायदा लेकर राजकुमार पटेल द्वारा महिला के साथ छल किया गया है तथा के.सी.सी. ऋण की राशि हड़प ली गई है। महिला के नाम से जारी के.सी.सी. ऋण का पैसा राजकुमार पटेल से दिलाये जाने की व आरोपीगणों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget