विधायक की जीत का माता से मांगी मन्नत हुई पूरी, पैदल युवाओं का जत्था मैहर हुआ रवाना

विधायक की जीत का माता से मांगी मन्नत हुई पूरी, पैदल युवाओं का जत्था मैहर हुआ रवाना


अनूपपुर

कहते है माता के दरबार में सच्चे मन से  मांगी गई कामना जरूर पूरी होती है ऐसी ही मनोकामना बिजुरी के युवाओं ने विधायक के लिए मांगी थी जो की माता ने पूरा ही नही किया बल्कि इतना दिया की झोली छोटी पड़ गई पहले विधायक चुने गए और अब मंत्री बनाए गए जिसके बारे में जानकारी देते हुए संतोष जायसवाल ने बताया कि अनुपूर जिले के कोतमा विधान सभा के बिजुरी निवासी भाजपा प्रत्यासी दिलीप जायसवाल की जीत के लिए हम युवाओं ने कामना की थी जो माता ने पूर्ण करते हुए दिलीप जायसवाल को भारी मतों से जीत दिलाई इतना ही नहीं मध्यप्रदेश शासन ने दिलीप जायसवाल को राज्य मंत्री (कुटीर और ग्रामीण उद्योग) बनाया गया जिसके बाद बिजुरी राजनगर के नगर परिषद बंनगवा से युवाओं का जत्था मैहर शारदा माता के दर्शन हेतु आज 05 जनवरी को रवाना हुआ जो कि पैदल यात्रा करते हुए 320 किमी का सफर तह कर मैहर पहुचेंगे जो कि मुख्य मार्ग से राजनगर, कोतमा, अनूपपुर, शहडोल, सोहागपुर, मानपुर, बरही के रास्ते मैहर पहुचेंगे इस पद यात्रा में समाजसेवी संतोष जायसवाल भीम, नारायण साहू, ब्रजभूषण त्रिपाठी, कुश बिंद, केदार रौतिया, सचिन द्विवेदी, अमन केवट शामिल हुए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget