समाज को जगाने का रास्ता महात्मा गांधी, राष्ट्रीय युवा संगठन का 3 दिवसीय युवा शिविर आयोजित


 अनूपपुर 

राष्ट्रीय युवा संगठन , सर्व सेवा संघ युवा सेल के संयुक्त प्रयास से 3 दिवसीय युवा शिविर का शुभारंभ सामुदायिक भवन करपा में क्रांति के गीत और संघर्ष के नारों से हुआ। युवा शिविर के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय युवा संगठन के राष्ट्रीय संयोजन समिति के सदस्य प्रेरणा देसाई और ज्ञानेश्वर के साथ प्रदेश संयोजक शिवकांत त्रिपाठी, सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय युवा सेल के राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण और युवा गज़लकार महेश अजनबी उपस्थित रहे। युवा  शिविर को उद्बोधन देते हुए राष्ट्रीय युवा संगठन की मार्गदर्शक प्रेरणा देसाई ने कहा कि आपातकाल के समय जब नागरिक अधिकारों को स्थगित कर दिया गया था उस समय जयप्रकाश नारायण ने लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष किया। आजादी की लड़ाई में सामाजिक सद्भावना, सत्याग्रह, अहिंसा जैसे मानवीय मूल्यों के आधार पर देश आजाद हुआ। आज इन मानवीय मूल्यों पर संकट है। राष्ट्रीय संयोजन समिति सदस्य ज्ञानेश्वर ने बताया कि गांधी के युवा का अर्थ है आपसी प्रेम और सत्याग्रह के साथ समाज को आगे ले जाने वाले युवक। अध्यक्ष के रूप में अपने उद्गार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय युवा संगठन के संरक्षक, व सर्व सेवा संघ युवा सेल के राष्ट्रीय संयोजक ,भूपेश भूषण ने कहा कि मानवता को धर्म,जाति, क्षेत्र के आधार पर जिस प्रकार बांटा जा रहा है उन विघटनकारी शक्तियों को हम इन तीन दिनों में पहचानेंगे और अपने अड़ोस पड़ोस गांव मोहले में जिस तरह से शांति अमन समाप्त हो गया है उसे कैसे वापस लाया जाए हम युवाओं की जिम्मेदारी है बैठे चर्चा करें और शांति अमन का पैगाम लेकर जन जन तक जाए जिससे समाज और परिवार देश और दुनिया अच्छा बन सके। उद्घाटन सत्र का संचालन राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रदेश संयोजक शिवकांत त्रिपाठी ने किया। गांधी विचार को युवाओं को समझाने के लिए आयोजित इस शिविर में शहडोल संभाग के 50 युवाओं ने भाग लिया।

 निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समय सीमा का ध्यान रखने के साथ साप्ताहिक समीक्षा जरूरी- राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल

*निर्माण कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश*


अनूपपुर

निर्माण कार्यों की विभागीय अधिकारी साप्ताहिक समीक्षा करें निर्माण कार्यों में गुणवत्ता व समय सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए उक्ताशय के निर्देश कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए दिए। निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा जनहितैषी विभिन्न अधोसंरचनाओं के निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी गई है जिसे समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने का कार्य विभागीय अधिकारियों का है कार्यों में कहीं कोई दिक्कत आने पर समन्वय से वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में लाकर समस्याओं का निदान सुनिश्चित किया जाए राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जायसवाल ने कहा कि जिले में जल को सहेज कर उसका सदुपयोग सुनिश्चित हो जिससे सिंचित क्षेत्र रकबे में वृद्धि की जा सके उन्होंने छोटी-छोटी नदियों और नालों मे जल संरक्षण की कार्य योजना बनाकर कार्य करने की बात कही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत कुछ नगरीय निकायों में अनुदान किस्त की राशि लंबित होने की जांच कर हितग्राहियों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए तथा नगरीय निकाय अंतर्गत संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए बिटुमिन डामरीकरण कार्य तथा निर्माण कार्यों के गुणवत्ता परीक्षण के संबंध में निर्देश दिए

बैठक में अनूपपुर नगरीय निकाय अंतर्गत फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण कार्यों को प्राथमिकता में पूर्ण करने के लिए सतत मॉनिटरिंग की बात कही गई कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिले में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए अद्यतन प्रगति से अवगत कराया गया उन्होंने विकास कार्यों के संबंध में हुई चर्चा के अनुरूप कार्यों के प्रगति के संबंध में आश्वस्त किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ट शर्मा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अब तक  आयोजित 88 कार्यक्रम व शिविर की जानकारी दी उन्होंने बताया कि संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में 5104, टीवी स्क्रीनिंग 6659 सिकल सेल की स्क्रीनिंग 1481 के साथ ही अन्य गतिविधि के तहत आधार सीडिंग, डीबीटी तथा केसीसी के लिए भी विशेष रूप से शिविर लगाए जा रहे हैं उन्होंने जनपद पंचायत अंतर्गत निर्माण कार्यों की भी जानकारी दी। बैठक में जल संसाधन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, मध्य प्रदेश सड़क निगम, लोक निर्माण, पीआईयू, जिला शहरी विकास अभिकरण, जनजाति कार्य, समग्र शिक्षा, ऊर्जा, लोक निर्माण, सेतु निगम, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय निकाय व जनपद पंचायत के विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई विभागीय अधिकारी द्वारा कार्यों के संबंध में अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।

*राज्य मंत्री ने मां नर्मदा के दर्शन पूजन कर प्रदेश व जिलेवासियो के सुख, समृद्धि की कामना*

पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचकर मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने नर्मदा उद्गम स्थल पर मां नर्मदा के दर्शन एवं पूजन कर प्रदेश एवं जिलेवासियो के सुख ,समृद्धि की मंगल कामना की गई। तत्पश्चात उन्होंने मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में कन्या पूजन किया तथा कन्या भोज कराया इस दौरान उनके परिवारजन तथा जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।

जुआँ खेलते हुए 9 लोगो को पुलिस ने पकड़ा, 2 मोबाइल, 3 मोटरसाइकिल जप्त

जुआँ खिलाने वाले 2 लोग फरार, 17 हजार नगद सहित 1 लाख 70 हजार का मशरूका जप्त


अनूपपुर

जिले में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में जुआरियों के विरुद्ध सूचना प्राप्त होने पर समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर कि ग्राम बदरा के जंगल में फिल्टर प्लांट के पास सुनील पाण्डेय व अतुल मिश्रा के द्वारा लोगों को इकट्ठा कर तास के पत्तों से रुपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खिलाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा जानकारी को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी भालूमाड़ा के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंच कर दबिस देने हेतु निर्देशित किया गया। दबिश में कई व्यक्ति तास के पत्तों में रुपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते पाए गये। जो पुलिस टीम को देखकर वहीं से भागने लगे, जिसमे से 09 व्यक्तियों को पुलिस टीम के द्वारा पकड़ लिया गया तथा अतुल मिश्रा एवं सुनील पाण्डेय दोनों निवासी ग्राम बदरा थाना भालूमाड़ा मौके से भाग गये। पकड़े गये व्यक्तियों ने पुलिस द्वारा नाम पूछने पर अपना नाम क्रमशः रामप्यारे सोनी पिता संतलाल सोनी निर्वाीस ग्नम देवरी थाना भालूमाड़ा, जितेन्द्र कुमार सोनी पिता स्व. पुरुषोत्तम सोनी निवासी वार्ड नं. 06 कोतमा, विजय तिवारी पिता शंकर तिवारी निवासी वार्ड नं. 05 अनूपपुर, अरुण कुमार पिता सीताराम सोनी निवासी ग्राम सकोला भालूमाड़ा, कमलेश गुप्ता पिता रमेश गुप्ता निवासी वार्ड नं. 05 कोतमा, सुधीर कुमार पटेल पिता रामस्वरुप पटेल निवासी ग्राम बदरा, राजू गुप्ता पिता राजेश गुप्ता निवासी वार्ड नं. 06 कोतमा, उमेश गुप्ता पिता स्व. दीनदयाल केवट निवासी वार्ड नं. 05 कोतमा, महेन्द्र केवट पिता बच्चे लाल केवट निवासी अमलई थाना भालूमाड़ा बताया गया। आरोपियों के पास से 02 नग मोबाईल फोन कीमत 10,000/-रु., 03 मोटर सायकल कीमत 1,60,000/-रु. एवं 17,400/-रु. व तास के 52 पत्ते सहित कुल मशरुका लगभग 1,87,400/-रु जप्त किया गया। पुलिस द्वारा की गयी इस प्रभावी कार्यवाही से जिला अनूपपुर में जुआ खिलाने वालो पर निश्चित रुप से अंकुश लगेगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget