जुआँ खेलते हुए 9 लोगो को पुलिस ने पकड़ा, 2 मोबाइल, 3 मोटरसाइकिल जप्त

जुआँ खिलाने वाले 2 लोग फरार, 17 हजार नगद सहित 1 लाख 70 हजार का मशरूका जप्त


अनूपपुर

जिले में जुआ खेलने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में जुआरियों के विरुद्ध सूचना प्राप्त होने पर समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर कि ग्राम बदरा के जंगल में फिल्टर प्लांट के पास सुनील पाण्डेय व अतुल मिश्रा के द्वारा लोगों को इकट्ठा कर तास के पत्तों से रुपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खिलाने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा जानकारी को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी भालूमाड़ा के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुंच कर दबिस देने हेतु निर्देशित किया गया। दबिश में कई व्यक्ति तास के पत्तों में रुपये पैसों का दाव लगाकर जुआ खेलते पाए गये। जो पुलिस टीम को देखकर वहीं से भागने लगे, जिसमे से 09 व्यक्तियों को पुलिस टीम के द्वारा पकड़ लिया गया तथा अतुल मिश्रा एवं सुनील पाण्डेय दोनों निवासी ग्राम बदरा थाना भालूमाड़ा मौके से भाग गये। पकड़े गये व्यक्तियों ने पुलिस द्वारा नाम पूछने पर अपना नाम क्रमशः रामप्यारे सोनी पिता संतलाल सोनी निर्वाीस ग्नम देवरी थाना भालूमाड़ा, जितेन्द्र कुमार सोनी पिता स्व. पुरुषोत्तम सोनी निवासी वार्ड नं. 06 कोतमा, विजय तिवारी पिता शंकर तिवारी निवासी वार्ड नं. 05 अनूपपुर, अरुण कुमार पिता सीताराम सोनी निवासी ग्राम सकोला भालूमाड़ा, कमलेश गुप्ता पिता रमेश गुप्ता निवासी वार्ड नं. 05 कोतमा, सुधीर कुमार पटेल पिता रामस्वरुप पटेल निवासी ग्राम बदरा, राजू गुप्ता पिता राजेश गुप्ता निवासी वार्ड नं. 06 कोतमा, उमेश गुप्ता पिता स्व. दीनदयाल केवट निवासी वार्ड नं. 05 कोतमा, महेन्द्र केवट पिता बच्चे लाल केवट निवासी अमलई थाना भालूमाड़ा बताया गया। आरोपियों के पास से 02 नग मोबाईल फोन कीमत 10,000/-रु., 03 मोटर सायकल कीमत 1,60,000/-रु. एवं 17,400/-रु. व तास के 52 पत्ते सहित कुल मशरुका लगभग 1,87,400/-रु जप्त किया गया। पुलिस द्वारा की गयी इस प्रभावी कार्यवाही से जिला अनूपपुर में जुआ खिलाने वालो पर निश्चित रुप से अंकुश लगेगा।

वृद्ध को हाथी ने सूड़ से पकड़कर जमीन पर पटका, अस्पताल में भर्ती इलाज जारी 


अनूपपुर

वन परिक्षेत्र जैतहरी के गोवरी बीट अंतर्गत तिपाननदी एवं गोबरार नाला के पास अनिल गुप्ता के क्रेशर के समीप 31 दिसंबर रविवार की सुबह 5:30 बजे गोबरी निवासी 63 वर्षीय शोमनाथ राठौर पिता लक्ष्मण राठौर जो सुबह अकेले जैतहरी-राजेंद्रग्राम मुख्य मार्ग पर टहलने के लिए निकल कर टहल रहे थे तभी अचानक दो दांत वाला नर हाथी जो विगत 16 दिनों से अनूपपुर जिले के जैतहरी एवं अनूपपुर इलाके में निरंतर विचरण कर रहा है, उसके द्वारा सूढ से पकड़कर रोड के किनारे स्थित नाली में पटक दिया जिससे घायल वृद्ध पड़ोस में अनिल गुप्ता के क्रेशर में जाकर कर्मचारियों को बताने बाद अपने घर में फोन करते हुए परिजनों के आने पर जैतहरी अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार बाद उन्हें सिर, पसली में चोट आने के कारण बेहतर उपचार हेतु खंड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी डॉ मोहन सिंह श्याम द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर एक्सरा एवं अन्य बेहतर उपचार हेतु रेफर किया गया है यह हाथी घटना करने के बाद गोबरी के ठेगरहा जंगल में चला गया है हाथी द्वारा अचानक हमला किए जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

अमरकंटक में नए वर्ष के आगमन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु , पर्यटक पहुंच रहे उद्गम स्थल


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में वर्ष 2023 की अंतिम बिदाई और वर्ष 2024 के आगमन अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु , पर्यटक पहुंच रहे है । स्कूलों की छुट्टियां , पर्व आदि कारणों से देश के अनेक प्रदेशों से तथा अमरकंटक के चारो दिशाओं के गांव , शहर से तीर्थ यात्री , पर्यटक , नर्मदा परिक्रमा वासी , चारो धाम यात्रा टूरिस्ट आदि भारी संख्या में अमरकंटक पहुंच रहे है। हफ्तों से अमरकंटक में लोग पहुंच कर मां नर्मदा उद्गम स्थल , मंदिर और यहां के पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर लुफ्त उठा रहे है । खास कर नर्मदा मंदिर के बाद माई की बगिया , सोनमुड़ा, कपिलधारा , ज्वालेश्वर आदि स्थलों में भारी भीड़ देखी जा सकती है । कुछ स्थलों पर भीड़ की वजह से वाहनों की आवा जाही में परेशानी व पार्किंग के लिए भी यात्रियों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ती है । कुछ पर्यटक स्थलों पर प्रशासन की व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण भी बाहर से आए वाहनों तथा टूरिस्टजनो को कई बार पार्किंग स्थलों में विवाद की स्थित निर्मित हो जाती है। कई जगह होटल वाले रोड तक दुकान , कुर्सियां रख कब्जा किए हुए रखे रहते है उस वजह से भी विवाद की स्थिति निर्मित हो जाया करता है। दिसंबर होने के कारण भारी संख्या में आज परिवार के सदस्यों सहित लोग , स्कूलों के बच्चे , टूरिस्ट , परिक्रमा वासी , पर्यटक आदि भारी संख्या में अमरकंटक पहुंचे और सुबह से श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान पश्चात नर्मदा मंदिर दर्शन किए इस हेतु आज घंटो कतार में लगकर देवी मां नर्मदा के दर्शन किए , पूजन किए  और मंदिर प्रांगण में बने अनेक मंदिरों का दर्शन पश्चात अमरकंटक के अनेक धार्मिक , पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर लुफ्त उठाया । अमरकंटक में धुंध होने के कारण लोग सूर्योदय समय का लुफ्त नही उठा सके जिससे लोगो में मायूसी भी दिखी । 

कोतमा से आए मनीष गोयनका साथ ही उनका पूरा परिवार ने चर्चा के दौरान बताया की अमरकंटक एक धार्मिक नगरी है । निश्चित ही यहां लोगो का आना जाना बना रहता है । हम परिवार सहित यहां आए सो बहुत अच्छा लगा । बच्चे भी बहुत उत्साहित है । अमरकंटक में अनेक सुंदर जगह है जहां जाने पर मन रमणीय हो जाता है लोगो को भी आनंद आता है , प्रिय लगता है । मुख्य रूप से मंदिर , माई बगिया , सोनमूड़ा , कपिलधारा , ज्वालेश्वर धाम , कल्याण आश्रम , जैन मंदिर , यंत्र मंदिर आदि जगह देखने में बड़ा आनंद की अनुभूति होती है । अमरकंटक में और भी अनेक जगह यहां पर भ्रमण के लिए स्थल है जो बहुत ही रमणीय है । पूरा भ्रमण करना हो तो दो तीन दिन रुक कर किया जा सकता है । हम सभी को यंहा आने पर खूब आनंद आया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget