नहाने के दौरान पैर फिसलने से कुआं में गिरकर वृद्धा की मौत, पुलिस जांच में जुटी


अनूपपुर

कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत बर्री गांव में घर के पीछे स्थित कुआं में नहाने गई 60 वर्षीय वृद्धा दुवशिया बैगा पति लालमन बैगा की कुआं के पास नहाने के लिये पानी खींचते समय पैर फिसलने से कुआं के अंदर गिर जाने पर पानी में डूब जाने से मौत हो गई घटना की जानकारी पर कोतवाली अनूपपुर के सहायक उपनिरीक्षक नागेश सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच प्रारंभ की तथा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में मृतिका के शव का ड्यूटी डॉक्टर से पी एम कराने के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौप दिया गया।

मैकल पार्क में करोड़ों रुपए खर्च पशुओं का बना चारागाह सुबह लोटा लेकर बैठते है लोग


अनूपपुर/अमरकंटक

अमरकंटक के मैकल पार्क में आए दिन प्रातःकाल दूर दराज से पधारे यात्री व अन्य लोग सुनसान एकांत जगह समझ कर सुबह सुबह लोटा लेकर निवृत्त होने के लिए मैकल पार्क में चले जाते है साथ ही मवेशी भी अंदर पार्क में खूब आनंद लेते नजर आ आते हैं।

मैकल पार्क का दरवाजा खुला होने के कारण तथा कोई चौकीदार भी न होने के कारण विरान पड़ा है। यह क्षेत्र पशुओं का चारागाह बन गया है । पार्क के अंदर करोड़ों रुपए की धनराशि की लागत से ज्यादा शासन प्रशासन का पैसा लगाकर पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है । आगे भी सौंदर्यीकरण, वृक्षारोपण , बाउंड्रीवाल के नाम पर कई लाख रुपए लगाया जाना बाकी है । पार्क के अंदर स्मार्ट सिटी अंतर्गत योग सेट भी लाखो रुपए खर्च कर बनाया गया है जहा दिन रात गाय , कुत्ते आदि जानवर अपना आशियाना बनाए हुए है । पार्क के अंदर एक रेस्टोरेंट भी अलग से 18-20 लाख का खर्च कर बनाया गया है , वहाँ का भी नजारा नरक स्थल से कम नहीं। रेस्टोरेंट स्थल पर लगे सीसे सब चकनाचूर है । दरवाजे टूटे हुए और अंदर की गंदगी को देखा नही जा सकता है । मैकल पार्क में नन्हे बच्चों के खेलने , झूला आदि लगभग सब टूटे फूटे स्थिति में खड़े है । देखने से ऐसा प्रतीत होता है की इस पार्क का देखभाल रखने वाले शायद नर्मदा परिक्रमा में जा चुके है । निकाय निधि से भी काफी खर्च इस पार्क में किया जा चुका है । वहाँ आए दिन लाईटिंग , मरम्मत , सफाई , लेबर , व्यवस्था आदि के नाम पर खर्चा होता ही रहता है । 

इस पार्क में अनेक निधि की योजनाओं के तहत कई टेंडरों के माध्यम से कार्य कराया गया । नगर परिषद ने भी खूब धनराशि खर्च कर स्मार्ट पार्क बनाने की सपना देख रही है पर वो पार्क लोटा लेकर जाने वालो के हिसाब से रह गया है । अमृत 2.0 योजना के तहत सतपुड़ा एडवेंचर प्राइवेट लिमिटेड ने भी अपना परिश्रम कर यहां की मनोदशा खूब सुधारी और कुछ रौनक भी बनाई , पर आज सब भुलाकर यह कहा जाए की मैकल पार्क की स्थिति वर्तमान में देखी नही जाती । आधे में बाउंड्री है आधे में तार जाली लगी है फिर भी मैकल पार्क बेसहारा पड़ा नजर आ रहा है । इसीलिए यहां पर कवाड़ पड़ा स्थान में लोग प्रातः काल लोटा लेकर निवृत्त होने के लिए पहुंच जाते है। वहाँ पर जो व्यक्ति प्रातः काल लोटा लेकर जाता है तो उसका कोई दोष नही  और उन पशुओं का भी कोई दोष नही जो बिना परमिशन के अंदर जाकर उधम कदमी करते है । करोड़ों रुपए खर्च कर पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया था आज वह पशुओं का चारागाह हो गया।  करोड़ों खर्च कर महंगी लाईटिंग , मिट्टी फाइलिंग , पेवर्स , महंगे वृक्ष  आदि लगवाकर खूब सजाया गया था । परिषद को इससे आवक भी अच्छी थी । शादी ब्याह में पार्क बुकिंग भी होता था । लोग पार्क देखने भी जाया करते थे। बच्चो के लिए झूला , फिसल पट्टी , गोल चकरी आदि मनोरंजन हेतु महंगी सामान लगे थे पर आज सब कवाड़ हो गए । नगर परिषद पूर्व सीएमओ, इंजीनियर और वर्तमान के अधिकारी , इंजीनियर खूब खर्च कर मैकल पार्क को सजाया पर अब हाल सही नही है। स्थानीय लोग जो भी वहां की दयनीय स्थिति को देखकर नगर परिषद को कोसते हैं। 

*इनका कहना है*

जल्द ही मैकल पार्क की ब्राउंड्रीवाल, सौदारीकरण, वृक्षा रोपण का कार्य जल्द प्रारंभ होगा, टेंडर भी लगाए गए है। वहाँ की दयनीय स्थिति का सुधार किया जाएगा।

*चैन सिंह परस्ते सीएमओ नगर परिषद अमरकंटक*

 मैकल पार्क की स्थिति काफी खराब चल रही है , इस बात को परिषद मीटिंग में चर्चा उठाया जाएगा ।

*शक्ति शरण पांडेय सभापति नगर परिषद अमरकंटक*

मैकल पार्क को कवाड़ कर दिया है । पार्क में करोड़ों रुपए खर्च किया गया है । इसकी सही जांच होनी चाहिए जो आज की स्थिति निर्मित हुई है ।

*पूर्व पार्षद श्यामलाल सेन नगर परिषद अमरकंटक

पीआरटी पैरामेडिकल कालेज के विद्यार्थियों ने मारी बाजी, उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम


अनूपपुर

नगर में संचालित पण्डित रामगोपाल तिवारी महाविद्यालय में अध्यनरत पैरामेडिकल कोर्स बीएमएलडी के विद्यार्थियों का वह प्रशिक्षित परीक्षा परिणाम आज घोषित हुआ जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट अंक अर्जित करते हुए क्षेत्र को गौरान्वित किया है । कोरोना कल के बाद सत्र 2020-21 में प्रवेशित विद्यार्थियों की परीक्षा विगत वर्ष 2022 में संपन्न हुई थी जिसका परीक्षा परिणाम मध्यप्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा जारी किया गया। जिन पाठ्यक्रमों को करने के लिए विद्यार्थी महानगरों की ओर जाते थे, आज वो सभी पाठ्यक्रम उनके घर के पास उत्कृष्ट शिक्षा ब्यवस्था के साथ संचालित है। जिससे उनका  पैसा और समय बचता है ।

महाविद्यलाय से ग्राम बीड से गंगाधर प्रजापति  80% अंक लाकर प्रथम स्थान पर है, ग्राम बर्री से लक्ष्मी राठौर 78% अंक लाकर द्वितीय स्थान पर वहीं और ग्राम झीलम पुष्पराजगढ़ से अध्ययनरत छात्रा 74 % अंक के साथ तीसरे स्थान पर है । छोटे छोटे  गाँव से आने वाले विद्यार्थियों का सपना पूर्ण हो रहा है , अभिभाकों को बहुत खुशी हैं। महाविद्यालय में अध्ययनरत शेष सभी विद्यार्थियों ने सभी टापर्स को बधाइयां दी और आपस में मिठाइयां बांटीं । महाविद्यालय के संचालक डॉ देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि पैरामेडिकल की शिक्षा से अपने आप को जोड़ते हुए विद्यार्थियों ने एक बेहतर भविष्य की कल्पना की है । इस तरह कें परिणाम उनके लगन और समर्पण को दर्शाते हैं। महाविद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षा व मार्गदर्शन ही विद्यार्थियों का भविष्य दक्ष हाथों से गढ़ रहा है। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र बहु प्रतीक्षित परीक्षा को लेकर अत्यंत खुश दिखे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget