सरपंच व पंचों ने सचिव को हटाने के लिए की हुई शिकायत, पंचायत के कार्य हो रहे हैं प्रभावित

*बिना सरपंच की जानकारी के फर्जी बाउचर लगाकर निकाल लेता हैं रुपय*


अनूपपुर

जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान राजू प्रसाद पनिका सहित पंचों ने सचिव संजय कुमार मिश्रा को हटाने का मांग किए हैं, जनसुनवाई के माध्यम से सचिव को हटाने का शिकायत कलेक्टर से कर बताएं कि नियमित रूप से सचिव के न जाने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी में अब तक स्थाई सचिव का पद स्थापना नहीं होने से सकरा में पदस्थ सचिव संजय मिश्रा को प्रभार दी गई है परंतु नियमित रूप से पंचायत नहीं पहुंचने से समस्त कार्य काफी प्रभावित हो रहे हैं| सरपंच राजू पनिका सहित ग्रामीणों ने बताया कि सचिव के नए पद स्थापना के लिए पूर्व में जिला पंचायत से मांग कर चुके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई प्रभार युक्त सचिव कभी कबार ही पंचायत पहुंचता है सरकार द्वारा संचालित योजनाएं की जानकारी पंच सरपंचों को नहीं बताता जिस वजह से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है यह भी बताया कि कोरे विल व वाउचर में सरपंच से हस्ताक्षर करवा कर अवैध तरीके से विल लगाकर शासकीय पैसा का आहरण कर रहा है। जिसकी भनक सरपंच तक को नहीं है।

* व्हीलचेयर खरीदी के नाम से लगाया फर्जी बिल *

पांचो सहित सरपंच ने यह बताया कि विधानसभा चुनाव के समय कोलमी, छुलकारी पोलिंग बूथ के लिए तीन नग के नाम से बिना बताएं ही दीपक मेडिकल स्टोर्स के नाम से 26 हजार रुपए का अवैध बिल लगाकर पैसा निकाला है जबकि उक्त पोलिंग बूथ स्थान में पूर्व से ही व्हीलचेयर है जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तब आनन फानन में व्हीलचेयर खरीद कर रखवाया है ऐसे ही अन्य कामों के हवाले से तथा सामग्री क्रय के नाम से बिल लगाकर पैसा आहरण करने का आरोप लगाया गया है। मजदूरी भुगतान में लेट लतीफी करने का भी का आरोप है पंचायत स्तर में हो रहे निर्माण कारों में लापरवाही बरत रहा निर्माण कार्य में खुलकर कमीशन की मांग करता है मांग पूरी न होने पर भुगतान नहीं करवाता है।

* सरपंच के बिना जानकारी के लगाता हैं फर्जी बिल*

सरपंच राजू पनिका ने बताया पंचायत कभी कभार चंद समय के लिए आता है शासन की योजनाएं के बारे में ग्रामीणों को नहीं बताता। बिना काम के सादा विल में हस्ताक्षर करवा कर अपने पास रख लेता है कहता है आने का समय नहीं मिल पाता किसी निर्माण सामग्री का भुगतान करवाना हो तो फोन करना और बेवजह बिना काम के अवैध तरीके से बिल लगाकर पैसा निकाल लेता है मनरेगा की मास्टर रोल में दस्तखत नहीं करता जिससे मजदूरी भुगतान में समस्या आ रही पंचायत के काम में सक्रिय नहीं होने से अनेक काम प्रभावित हो रहे हैं तथा उक्त सचिव को हटाकर दूसरे सचिव का पद स्थापना करे ताकि सुचारू रूप से पंचायत के कार्य चल सके। सचिव के विरुद्ध जांच करवाकर कठोर कार्यवाही किया जाए।

शिकायत के बाद लापरवाह पर छात्रावास अधीक्षक को पद से पृथक कर भेज विद्यालय

*फर्जी बिल आहरण करने, छात्रों को भरपेट भोजन न देना, धमकी देना रसोई व शौचालय में गंदगी की हुई थी शिकायत*


अनूपपुर

शासकीय सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास चोलना के छात्रो को भरपेट भोजन नही देने तथा भोजन में रोटी नही देने तथा मांगने पर घर चले जाने की धमकी दिए जाने के साथ ही 50 बच्चों की उपस्थिति लगाकर फर्जी बिल आहरण करने, रसोई व शौचालय की साफ-सफाई नही होने की शिकायत पर शासकीय उ.मा. विद्यालय के प्राचार्य के प्रतिवेदन पर सहायक आयुक्त ने सीनियर आदिवासी बालक छात्रावास अधीक्षक सतनू राठौर को पद से पृथक करते हुए शासकीय उमा. विद्यालय चोलना में शैक्षणिक कार्य किए जाने हेतु आदेशित किया है।

जानकारी के अनुसार 19 दिसम्बार को जनजातीय कार्य विभाग अनूपपुर के क्षेत्र संयोजक एस.के. बाजपेयी एवं सहायक आयुक्तए जनजातीय विभाग अनूपपुर द्वारा संयुक्त् रूप से आदिवासी बालक छात्रावास चोलना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 50 छात्र ऑनबोर्ड पाये गए किन्तु 18 छात्र ही उपस्थित रहें। छात्रो से चर्चा करने पर बताया कि हमेशा पूरे छात्र उपस्थित नही रहते है मात्र 18- 19 छात्र ही उपस्थित रहते है। भोजन मीनू अनुसार नही दिया जाता है। दाल, चावल सब्जी मात्र हर रोज दिया जाता है, रोटी के साथ विशेष भोजन नही दिया जाता है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि छात्रावास में कोई भी व्यवस्थाएं नही है और ना ही अधीक्षक छात्रावास में निवास करते है। अधीक्षक द्वारा छात्रावास की व्यवस्थाओं में कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। शासन के निर्देशों का पालन न किया जाना एवं पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही पाई गई। जिस पर सहायक आयुक्त जनजातीय विभाग अनूपपुर ने सतनू राठौर माध्यमिक शिक्षक (अधीक्षक) को आदिवासी बालक छात्रावास चोलना के अधीक्षक पद से पृथक करते हुये शा.उ.मा.वि.बालक चोलना में शैक्षणिक कार्य किये जाने हेतु आदेश दियाहैं। तथा छात्रावास संचालन के लिए माध्यमिक शिक्षक, शासकीय माध्यमिक विद्यालय चोई गीतराम केवट को छात्रावास चोलना के अधीक्षक का प्रभार दिया गया है।

राज्यमंत्री दिलीप जैसवाल का तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र का दौरा, कई कार्यक्रमो में लेगे भाग


अनूपपुर

मध्यप्रदेश शासन के नवनियुक्त स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल का तीन दिवसीय शहडोल संसदीय क्षेत्र का दौरा कार्यक्रम जारी किया गया है। जो इस प्रकार से है। 29 दिसंबर 2023 से शहडोल संसदीय क्षेत्र के चंदिया से उनका दौरा कार्यक्रम प्रारंभ होगा। 29 दिसंबर को सड़क मार्ग से कटनी से चंदिया आगमन होगा। जहां पर प्रातः 08.45 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 09.30 बजे चंदिया से प्रस्थान कर 09.45 बजे उमरिया सर्किट हाउस आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 10.30 बजे उमरिया से प्रस्थान कर 11.00 बजे पाली पहुंचेंगे। जहां मां बिरासनी देवी के दर्शन के पश्चात 11.30 बजे घुनघुटी के लिए प्रस्थान करेंगे। 12.05 बजे घुनघुटी आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 12.30 बजे घुनघुटी से शहडोल हेतु प्रस्थान 13.00 बजे शहडोल सर्किट हाउस आगमन जनता एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी से भेंट करेंगे। 14.30 बजे शहडोल से बुढार हेतु प्रस्थान 14.45 बजे बुढार आगमन स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 15.15 बजे बुढार से अनूपपुर हेतु प्रस्थान 15.30 बजे अनूपपुर सर्किट हाउस आगमन जनता एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे बीजेपी कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी से भेंट करेंगे। 17 00 बजे अनूपपुर से कोतमा हेतु प्रस्थान 17.45 बजे कोतमा आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 18.45 बजे कोतमा से बिजुरी हेतु प्रस्थान 19 बजे बिजुरी आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम निज निवास में करेंगे।

30 दिसंबर 2023 को प्रातः 10.30 बजे बिजुरी में एसीसीएल हरदेव क्षेत्र बिजुरी के वेलकम गेट से रेलवे ओवरब्रिज दलदल तिराहे से लेकर दलैया टोला होते हुए कपिलधारा रोड वेलकम रोड से ऊर्जा माइंस तक मार्गों का भूमि पूजन करेंगे। 12.00 बजे हनुमान मंदिर बिजुरी से सुंदरकांड भंडारे में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम निज निवास में करेंगे।

31 दिसंबर 2023 को बिजुरी में दुर्गा मंदिर हनुमान मंदिर भक्ति भवनिया देवी मंदिर के दर्शन पूजन के बाद अमरकंटक हेतु प्रस्थान करेंगे। 11.00 बजे अमरकंटक रेस्ट हाउस आगमन एवं मे माई के दर्शन कन्या भोज एवं स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 13.00 बजे अमरकंटक से कटनी हेतु प्रस्थान करेंगे 18.00 बजे कटनी सर्किट हाउस आगमन 22.40 बजे कटनी रेलवे स्टेशन से भोपाल हेतु प्रस्थान करेंगे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget