राज्यमंत्री दिलीप जैसवाल का तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र का दौरा, कई कार्यक्रमो में लेगे भाग

राज्यमंत्री दिलीप जैसवाल का तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र का दौरा, कई कार्यक्रमो में लेगे भाग


अनूपपुर

मध्यप्रदेश शासन के नवनियुक्त स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिलीप जायसवाल का तीन दिवसीय शहडोल संसदीय क्षेत्र का दौरा कार्यक्रम जारी किया गया है। जो इस प्रकार से है। 29 दिसंबर 2023 से शहडोल संसदीय क्षेत्र के चंदिया से उनका दौरा कार्यक्रम प्रारंभ होगा। 29 दिसंबर को सड़क मार्ग से कटनी से चंदिया आगमन होगा। जहां पर प्रातः 08.45 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 09.30 बजे चंदिया से प्रस्थान कर 09.45 बजे उमरिया सर्किट हाउस आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 10.30 बजे उमरिया से प्रस्थान कर 11.00 बजे पाली पहुंचेंगे। जहां मां बिरासनी देवी के दर्शन के पश्चात 11.30 बजे घुनघुटी के लिए प्रस्थान करेंगे। 12.05 बजे घुनघुटी आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 12.30 बजे घुनघुटी से शहडोल हेतु प्रस्थान 13.00 बजे शहडोल सर्किट हाउस आगमन जनता एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी से भेंट करेंगे। 14.30 बजे शहडोल से बुढार हेतु प्रस्थान 14.45 बजे बुढार आगमन स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 15.15 बजे बुढार से अनूपपुर हेतु प्रस्थान 15.30 बजे अनूपपुर सर्किट हाउस आगमन जनता एवं जनप्रतिनिधियों से भेंट स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे बीजेपी कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी से भेंट करेंगे। 17 00 बजे अनूपपुर से कोतमा हेतु प्रस्थान 17.45 बजे कोतमा आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। 18.45 बजे कोतमा से बिजुरी हेतु प्रस्थान 19 बजे बिजुरी आगमन एवं स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम निज निवास में करेंगे।

30 दिसंबर 2023 को प्रातः 10.30 बजे बिजुरी में एसीसीएल हरदेव क्षेत्र बिजुरी के वेलकम गेट से रेलवे ओवरब्रिज दलदल तिराहे से लेकर दलैया टोला होते हुए कपिलधारा रोड वेलकम रोड से ऊर्जा माइंस तक मार्गों का भूमि पूजन करेंगे। 12.00 बजे हनुमान मंदिर बिजुरी से सुंदरकांड भंडारे में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम निज निवास में करेंगे।

31 दिसंबर 2023 को बिजुरी में दुर्गा मंदिर हनुमान मंदिर भक्ति भवनिया देवी मंदिर के दर्शन पूजन के बाद अमरकंटक हेतु प्रस्थान करेंगे। 11.00 बजे अमरकंटक रेस्ट हाउस आगमन एवं मे माई के दर्शन कन्या भोज एवं स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 13.00 बजे अमरकंटक से कटनी हेतु प्रस्थान करेंगे 18.00 बजे कटनी सर्किट हाउस आगमन 22.40 बजे कटनी रेलवे स्टेशन से भोपाल हेतु प्रस्थान करेंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget