सरपंच व पंचों ने सचिव को हटाने के लिए की हुई शिकायत, पंचायत के कार्य हो रहे हैं प्रभावित

सरपंच व पंचों ने सचिव को हटाने के लिए की हुई शिकायत, पंचायत के कार्य हो रहे हैं प्रभावित

*बिना सरपंच की जानकारी के फर्जी बाउचर लगाकर निकाल लेता हैं रुपय*


अनूपपुर

जनप्रतिनिधि ग्राम प्रधान राजू प्रसाद पनिका सहित पंचों ने सचिव संजय कुमार मिश्रा को हटाने का मांग किए हैं, जनसुनवाई के माध्यम से सचिव को हटाने का शिकायत कलेक्टर से कर बताएं कि नियमित रूप से सचिव के न जाने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत कोलमी में अब तक स्थाई सचिव का पद स्थापना नहीं होने से सकरा में पदस्थ सचिव संजय मिश्रा को प्रभार दी गई है परंतु नियमित रूप से पंचायत नहीं पहुंचने से समस्त कार्य काफी प्रभावित हो रहे हैं| सरपंच राजू पनिका सहित ग्रामीणों ने बताया कि सचिव के नए पद स्थापना के लिए पूर्व में जिला पंचायत से मांग कर चुके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई प्रभार युक्त सचिव कभी कबार ही पंचायत पहुंचता है सरकार द्वारा संचालित योजनाएं की जानकारी पंच सरपंचों को नहीं बताता जिस वजह से ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है यह भी बताया कि कोरे विल व वाउचर में सरपंच से हस्ताक्षर करवा कर अवैध तरीके से विल लगाकर शासकीय पैसा का आहरण कर रहा है। जिसकी भनक सरपंच तक को नहीं है।

* व्हीलचेयर खरीदी के नाम से लगाया फर्जी बिल *

पांचो सहित सरपंच ने यह बताया कि विधानसभा चुनाव के समय कोलमी, छुलकारी पोलिंग बूथ के लिए तीन नग के नाम से बिना बताएं ही दीपक मेडिकल स्टोर्स के नाम से 26 हजार रुपए का अवैध बिल लगाकर पैसा निकाला है जबकि उक्त पोलिंग बूथ स्थान में पूर्व से ही व्हीलचेयर है जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तब आनन फानन में व्हीलचेयर खरीद कर रखवाया है ऐसे ही अन्य कामों के हवाले से तथा सामग्री क्रय के नाम से बिल लगाकर पैसा आहरण करने का आरोप लगाया गया है। मजदूरी भुगतान में लेट लतीफी करने का भी का आरोप है पंचायत स्तर में हो रहे निर्माण कारों में लापरवाही बरत रहा निर्माण कार्य में खुलकर कमीशन की मांग करता है मांग पूरी न होने पर भुगतान नहीं करवाता है।

* सरपंच के बिना जानकारी के लगाता हैं फर्जी बिल*

सरपंच राजू पनिका ने बताया पंचायत कभी कभार चंद समय के लिए आता है शासन की योजनाएं के बारे में ग्रामीणों को नहीं बताता। बिना काम के सादा विल में हस्ताक्षर करवा कर अपने पास रख लेता है कहता है आने का समय नहीं मिल पाता किसी निर्माण सामग्री का भुगतान करवाना हो तो फोन करना और बेवजह बिना काम के अवैध तरीके से बिल लगाकर पैसा निकाल लेता है मनरेगा की मास्टर रोल में दस्तखत नहीं करता जिससे मजदूरी भुगतान में समस्या आ रही पंचायत के काम में सक्रिय नहीं होने से अनेक काम प्रभावित हो रहे हैं तथा उक्त सचिव को हटाकर दूसरे सचिव का पद स्थापना करे ताकि सुचारू रूप से पंचायत के कार्य चल सके। सचिव के विरुद्ध जांच करवाकर कठोर कार्यवाही किया जाए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget