असम के छात्र के साथ हुई मारपीट के विरोध में अभाविप ने सौपा ज्ञापन, सड़क हादसे में कई घायल
अनूपपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अनूपपुर जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय में असम के छात्र के साथ हुई मारपीट के विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सोपा। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि विश्वविद्यालय में लगातार भय का वातावरण बनता जा रहा है ,असामाजिक तत्वों का लगातार प्रवेश बढ़ रहा है जिसके कारण से छात्रों में भय का माहौल बढ़ता जा रहा है छात्र छात्राएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे है, विश्वविद्यालय के अंदर आसामाजिक तत्वों के प्रवेश के कारण नशीले पदार्थों का सेवन लगातार बढ़ रहा है जिसके कारण से आए दिन कई बड़ी घटनाएं सामने आती हैं, साथ ही छात्रावासों के मुख्य अधीक्षक द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए आसामाजिक तत्वों को फर्जी तरीके से विश्वविद्यालय के अंदर शरण व संरक्षण देते हैं व उनकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का काम लगातार कर रहे हैं इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद ने अनूपपुर जिले की पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए यह कहा कि यदि सा दिवस में गंभीर निर्णय नहीं लिया गया तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन व पुलिस प्रशासन रहेगा।
*सड़क हादसे में कई हुए घायल*
उमरिया नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम मनेरी में हुए सड़क हादसे में राजू पिता सुरेश बैगा उम्र 26 वर्ष निवासी कौड़िया,पंकज पिता अमित कोल उम्र 22 वर्ष निवासी जरहा,राखी पिता सुदामा कोल उम्र 18 वर्ष निवासी बोदली,प्रीति पिता कमलेश कोल उम्र 19 निवासी रहठा घायल हुए है,ये सभी मेला में शामिल होकर वापस आ रहे थे,तभी सड़क हादसे का शिकार हुए है।इसके अलावा ग्राम कौड़िया के पास हुए सड़क हादसे में सुदीप पिता कुमरईया बैगा उम्र 60 वर्ष,संजय पिता राजू बैगा, राजू पिता सुदीप बैगा घायल बताये जा रहे है।
इन दोनों घटनाओं के अलावा गुरुवार की रात निगहरी के पास भी सड़क हादसा हुआ है,इस हादसे में भी देर रात दो बाइक की आपसी भिड़ंत हुई है,ये हादसा धुर्वे क्रेसर के पास बताया जा रहा है।इस हादसे में ग्राम हर्रई निवासी सोनू सिंह एवम डिंडौरी जिले के ग्राम चौरा निवासी दो युवकों के गम्भीर रूप से घायल होने की खबर है।
