ससुराल में रस्सी में लटका हुआ मिला नवविवाहिता युवती का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

ससुराल में रस्सी में लटका हुआ मिला नवविवाहिता युवती का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप


अनूपपुर 

जिले के चचाई थाना क्षेत्र स्थित ग्राम बकही में एक 19 वर्षीय नवविवाहिता दयावती अगरिया का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। दयावती की शादी महज 6 महीने पहले कमलेश अगरिया से हुई थी। घटना के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है, जबकि पुलिस की प्रारंभिक जांच में इसे आपसी विवाद से जुड़ी संभावित खुदकुशी माना जा रहा है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दयावती और कमलेश की शादी ‘लव कम अरेंज्ड मैरिज’ थी। घटना वाले दिन कमलेश किसी पार्टी में गया था और घर लौटने में देर हो गई, जिससे दयावती नाराज हो गईं। दोनों के बीच इस बात को लेकर झगड़ा हुआ। जब पति किसी काम से बाहर गया, तब दयावती ने कमरे में फांसी लगा ली। हालांकि, मायके वालों का आरोप पूरी तरह अलग है। उनका कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दयावती के साथ मारपीट करते थे। उन्होंने दावा किया कि ससुराल वालों ने बेटी की हत्या की और फिर शव को फंदे पर लटका दिया ताकि इसे खुदकुशी दिखाया जा सके। मायके वाले बकही गांव पहुंचे और तब पुलिस को सूचना दी गई। लेकिन पुलिस आने से पहले ही ससुराल वालों ने शव को फंदे से नीचे उतार लिया था, जिससे मामला और ज्यादा संदिग्ध हो गया।

चचाई पुलिस की एएसआई किरण मिश्रा ने बताया कि स्थानीय लोगों के बयानों से पता चला है कि दयावती गुस्सैल स्वभाव की थीं और छोटी-मोटी बातों पर विवाद होने पर कमरा बंद कर लिया करती थीं। वह घटना से मात्र 2-3 दिन पहले ही मायके से लौटी थीं। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम जिला अस्पताल में कराया है और परिजनों को शव सौंप दिया है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget