भालू के हमले से चरवाहे की मौत, बीमार भालू की भी हुई मौत, कुरकुरे खाने वाले भालू से दहशत का माहौल
शहडोल
जिले के गोहपारू वन परिक्षेत्र में जहां मवेशी चरा रहे एक व्यक्ति की भालू के हमले में मौत हो गई। वहीं कुछ ही घंटों बाद वही भालू बीमार अवस्था में मिला, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इधर, जैतपुर वन परिक्षेत्र में लगातार आबादी वाले इलाके में घूम रहे एक अन्य भालू को लेकर वन विभाग ने रेस्क्यू की तैयारी शुरू कर दी है।
गोहपारू वन परिक्षेत्र के अटरिया जंगल में गुरुवार को मवेशी चराने गए चेतन यादव पर भालू ने अचानक हमला कर दिया था। हमले में चेतन यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच के साथ-साथ भालू की तलाश शुरू की गई।
वन विभाग के अनुसार शुक्रवार को वही भालू घटनास्थल से कुछ ही मीटर की दूरी पर दिखाई दिया, जिसकी लगातार निगरानी की जा रही थी। निगरानी के दौरान यह स्पष्ट हो गया था कि भालू अस्वस्थ है। शनिवार को हालत बिगड़ने पर वन अमले ने भालू का रेस्क्यू कर उसे लफदा वन चौकी लाया, जहां उपचार के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। भालू के शव का पीएम कराकर उसका अंतिम संस्कार किया गया।
इधर जैतपुर वन परिक्षेत्र के रसमोहनी क्षेत्र में पिछले दो महीनों से एक भालू लगातार आबादी वाले इलाकों में दिखाई दे रहा है। भालू कई बार सड़क किनारे खड़े वाहनों से कुरकुरे खाते हुए भी देखा गया है। बीती रात भालू एक बार फिर रसमोहनी बाजार क्षेत्र में नजर आया, जहां वह सड़क पर खड़े एक वाहन पर चढ़ गया और उसमें रखे कुरकुरे खा लिए। वन विभाग की टीम पहले से ही भालू की निगरानी कर रही हैं। दो माह में भालू के हमलों से दो लोगों की मौत के बाद वन विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। डीएफओ श्रद्धा पेड्रो ने बताया कि रसमोहनी क्षेत्र में देखे गए भालू को रेस्क्यू करने की तैयारी की जा रही है। रविवार रात पिंजरा लगाने की योजना है, ताकि भालू को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा जा सके।
