झूला खोलते समय हाइड्रा पलटा, ड्राइवर घायल, राजू द ग्रेट की बड़ी लापरवाही, बड़ा हादसा टला, कार्यवाही की मांग

झूला खोलते समय हाइड्रा पलटा, ड्राइवर घायल, राजू द ग्रेट की बड़ी लापरवाही, बड़ा हादसा टला, कार्यवाही की मांग


अनूपपुर

जिले के नगर परिषद बरगंवा के अंतर्गत हनुमान मंदिर बरगंवा मैदान में आयोजित बरगवां मेला, जिसकी अवधि 14 जनवरी 2025 से 18 जनवरी 2025 तक निर्धारित थी, के दौरान बीच मेले में ही झूला खोलने का मामला सामने आने के बाद झूला संचालक राजू द ग्रेट की बड़ी लापरवाही को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मेले के बीच झूला हटाने के दौरान भारी हाइड्रा वाहन पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास  की जो दुकान मौजूद थी उनका नुकसान हुआ है उनकी भरपाई कैसे होगी गनीमत रही कि बड़ी जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना पूरी तरह से झूला संचालक की जल्दबाजी और नियमों की अनदेखी का परिणाम है। मेला समाप्त होने के पहले भीड़भाड़ में झूला खोलने से बड़ी घटना हो सकती थी, हाइड्रा के नीचे कई लोग दब सकते थे, गनीमत रही की हाइड्रा के नीचे कोई नही आया। मेला के शुरुआत होते ही राजू द ग्रेट के ऊपर कई आरोप लग चुके थे, झूला संचालक खुद कई अपराध में लिप्त और बाहर के अपराधी प्रवृत्ति के लोगो से झूला संचालन करवाना अपने आप मे सवाल खड़ा कर रहा था।

नगर परिषद से कार्रवाई की मांग स्थानीय नागरिकों ने नगर परिषद बरगवां से मांग की है कि बिना अनुमति मेले के निर्धारित समय से पहले झूला खोलने वाले झूला संचालक के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।साथ ही भविष्य में ऐसे संचालकों को मेला संचालन की अनुमति न देने और जुर्माना/ब्लैकलिस्ट करने की भी मांग उठ रही है।

पुलिस प्रशासन से भी हस्तक्षेप की अपील घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे को देखते हुए नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से भी मामले की जांच कर लापरवाह झूला संचालक पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि सार्वजनिक आयोजनों में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजीर बन सके।

सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए स्थानीय लोगों का कहना है कि जब मेला 18 जनवरी तक स्वीकृत था, तो फिर बीच मेले में झूला खोलना न केवल नियमों के खिलाफ है बल्कि आम जनता की जान जोखिम में डालने जैसा कदम है। अब नगर परिषद और पुलिस प्रशासन  इस मामले में कितनी जल्दी और कितनी सख्ती से कार्यवाही करते हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget