पीकप पलटी, युवक की दर्दनाक मौत चार गंभीर रूप से घायल, अवैध रेत खनन व परिवहन पर ट्रक जप्त

पीकप पलटी, युवक की दर्दनाक मौत चार गंभीर रूप से घायल, अवैध रेत खनन व परिवहन पर ट्रक जप्त


उमरिया

उमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंजरा नाला बाईपास के समीप गत दिवस तेज गति से आ रही एक पिकअप वाहन असंतुलित होकर पलट गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान शिब्बू सोनकर पिता बालचंद सोनकर 34 के रूप में की गई है। बताया जाता है कि वाहन बाईपास के खतरनाक मोड़ पर संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना इतनी गंभीर थी कि युवक को बचाया नहीं जा सका।

हादसे के तुरंत बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों को एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार सभी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है। प्रारंभिक तौर पर अत्यधिक गति और बाईपास पर अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था को हादसे की वजह माना जा रहा है। इस दौरान  बाईपास मार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके सुरक्षा संकेतक और चेतावनी बोर्ड नहीं लगाए गए हैं।

*अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर मिनी ट्रक जप्त*


अनूपपुर  जिले के फुनगा पुलिस द्वारा अवैध रेत खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही की गई। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लाल-पीले रंग का मिनी ट्रक अवैध रूप से सोन नदी (पसला) से रेत लोड कर ग्राम कोलमी की ओर आ रहा है। सूचना की तस्दीक करते हुए चौकी फुनगा पुलिस द्वारा बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर मिनी ट्रक को रोका गया।जांच के दौरान वाहन क्रमांक CG 15 AC 5646 पाया गया। वाहन चालक ने अपना नाम रामदीन राठौर पिता मंचल राठौर उम्र 30 वर्ष निवासी पसला बताया। वाहन के स्वामित्व के संबंध में पूछताछ करने पर स्वयं को वाहन स्वामी बताया गया। मिनी ट्रक में लोड रेत के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। पूछताछ में चालक द्वारा सोन नदी से अवैध रूप से रेत लोड कर विक्रय हेतु कोलमी ले जाना स्वीकार किया गया।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget