जांच के दौरान मर्यादा भूले जीएसटी अधिकारी, अमर्यादित व्यवहार नगर में फैला आक्रोश

जांच के दौरान मर्यादा भूले जीएसटी अधिकारी, अमर्यादित व्यवहार नगर में फैला आक्रोश


अनूपपुर

जीएसटी विभाग की एक टीम कोतमा थाना क्षेत्र में खड़े एक ट्रक में लदे सामान के दस्तावेजों की जांच के लिए पहुंची थी। जांच के दौरान टीम में शामिल कुछ अधिकारियों पर सार्वजनिक स्थान पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नगर पालिका द्वारा स्वच्छता जागरूकता के उद्देश्य से बनाई गई दीवार, जिस पर स्वच्छता संदेश अंकित थे, उसी दीवार पर अधिकारियों द्वारा पेशाब किया गया। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोगों में नाराजगी फैल गई।

स्थानीय नागरिकों ने इस कृत्य को सार्वजनिक स्वच्छता नियमों का खुला उल्लंघन बताया। उनका कहना है कि जिन अधिकारियों की जिम्मेदारी कानून का पालन सुनिश्चित करना है, यदि वही इस तरह का आचरण करेंगे तो समाज में गलत संदेश जाएगा। लोगों द्वारा आपत्ति दर्ज कराए जाने पर संबंधित अधिकारियों की ओर से संयमित प्रतिक्रिया न देकर स्वयं को विभागीय अधिकारी बताकर बात को टालने का प्रयास किए जाने की चर्चा भी सामने आई है।

नगरवासियों और सामाजिक संगठनों का मानना है कि यह घटना कोतमा नगर पालिका द्वारा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति असम्मान है। नगर में नियमित सफाई, जागरूकता अभियान और सार्वजनिक स्थलों के सौंदर्यीकरण पर लगातार काम किया जा रहा है, ऐसे में इस तरह की हरकतें प्रशासनिक छवि को नुकसान पहुंचाती हैं।

मामले को लेकर नगर में आक्रोश का माहौल है। लोगों ने जिला प्रशासन और जीएसटी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कर दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget