अवैध गिट्टी परिवहन पर कार्रवाई, प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल, राजस्व का हो रहा नुकसान

अवैध गिट्टी परिवहन पर कार्रवाई, प्रशासन की भूमिका पर उठे सवाल, राजस्व का हो रहा नुकसान


अनूपपुर 

जिले के कोतमा पुलिस ने एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़कर कार्रवाई की है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर बिना टीपी (ट्रांजिट पास) के गिट्टी का परिवहन कर रहा था। जांच के दौरान चालक के पास वाहन, खनिज परिवहन अथवा स्वामित्व से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं पाए गए। इसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर नियमानुसार आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।।

इस एकल कार्रवाई के बाद क्षेत्र में प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब प्रतिदिन बड़ी संख्या में अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली खुलेआम मुख्य सड़कों से गुजरते हैं, तो कार्रवाई केवल एक वाहन तक ही सीमित क्यों रही। नागरिकों का यह भी कहना है कि यदि पुलिस, खनिज विभाग और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से नियमित जांच अभियान चलाएं, तो अवैध गिट्टी परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण संभव है।

अवैध रूप से हो रहे गिट्टी परिवहन से शासन को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसके साथ ही ओवरलोड वाहनों के कारण सड़कों की हालत लगातार खराब हो रही है और यातायात दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कई बार भारी वाहनों की आवाजाही से आम नागरिकों को आवागमन में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ लगातार, सख्त और पारदर्शी कार्रवाई की जाए। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget