भीषण ठंड में खदान के गहरे पानी मे 2 दिन घुसी महिला, राम-राम बोलकर अचानक हो जाती है गायब
*रेस्क्यू टीम मौके पर, प्रशासन एलर्ट*
अनूपपुर
जिले में एसईसीएल जमुना-कोतमा क्षेत्र की बंद पड़ी ओपन कास्ट माइन ‘हरद’ के जलभराव क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से एक रहस्यमयी महिला की मौजूदगी ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। भीषण ठंड और गहरे पानी के बीच महिला को लगातार देखा जा रहा है, जो स्थानीय लोगों के लिए हैरानी और भय का कारण बन गया है। पुलिस को राम-राम कह रही है। पानी के अंदर अचानक गायब हो जाती है। स्थानीय लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं।
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक, महिला तालाबनुमा जलभराव क्षेत्र में भगवान का नाम लेते हुए तैरती रहती है। जब भी कोई नजदीक पहुंचने की कोशिश करता है, वह अचानक पानी के भीतर गायब हो जाती है और कई घंटों तक नजर नहीं आती। इस रहस्यमयी गतिविधि ने इलाके में चर्चाओं को और तेज कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही भालूमाड़ा थाना प्रभारी विपुल शुक्ला पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बचाव का प्रयास शुरू किया गया, लेकिन जैसे ही महिला ने पुलिस को पास आते देखा, उसने ‘राम-राम’ कहा और दोबारा गहरे पानी में चली गई। यह सिलसिला पिछले दो दिनों से लगातार जारी है। पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद महिला बाहर आने को तैयार नहीं है।
ग्रामीणों के अनुसार, जलभराव क्षेत्र काफी गहरा है और पानी बेहद ठंडा है। ऐसे में महिला का लंबे समय तक पानी में रहना कई सवाल खड़े कर रहा है। लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं, तो कुछ इसे मानसिक या स्वास्थ्य से जुड़ा मामला बता रहे हैं।
थाना प्रभारी विपुल शुक्ला ने बताया कि महिला की पहचान और सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “पिछले दो दिनों से महिला जलभराव क्षेत्र में देखी जा रही है। पुलिस लगातार प्रयास कर रही है, लेकिन वह बाहर आने से बच रही है। जिला स्तर से बचाव दल और अन्य संसाधन बुलाए गए हैं। महिला को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।
खदान क्षेत्र होने के कारण पानी की गहराई और खतरे को देखते हुए पुलिस, स्थानीय प्रशासन और बचाव दल पूरी तरह सावधान हैं। मौके पर भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है ताकि रेस्क्यू में किसी तरह की बाधा न आए। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है और न ही यह स्पष्ट हो सका है कि वह किस परिस्थिति में वहां पहुंची। प्रशासन का कहना है कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही पूरे मामले की वास्तविक तस्वीर सामने आ पाएगी।
