समाचार 01 फ़ोटो 01
नगर परिषद में तीन अध्यक्ष, अध्यक्ष का भतीजा निभा रहा ‘फ्री झूला’ का चुनावी वादा?
*150 के बाद 100 पास की मांग ने खोले राज, बरगवां-अमलाई मेला बना वसूली का अड्डा*
अनूपपुर।
नगर परिषद बरगवां–अमलाई एक बार फिर गंभीर आरोपों को लेकर सुर्खियों में है। मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित मेले में झूला संचालन को लेकर जो घटनाक्रम सामने आया है, उसने न केवल नगर परिषद की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या यह मेला अब रोजगार का माध्यम न रहकर अवैध वसूली का केंद्र बनता जा रहा है।
मेले में लगे झूले को लेकर झूला संचालक ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद अध्यक्ष के भतीजे द्वारा उस पर लगातार मानसिक दबाव बनाया गया और 150 के बाद 100 पास अतिरिक्त देने की मांग की गई। सवाल यह उठता है कि यह अतिरिक्त पास आखिर क्यों मांगे जा रहे थे?क्या यह मतदाताओं को मुफ्त झूला झुलाने का कोई चुनावी वादा था, जिसकी भरपाई झूला संचालक से की जा रही थी?
झूला संचालक का दावा है कि उसके पास संचालन से जुड़े सभी वैध दस्तावेज मौजूद थे और नगर परिषद की लिखित अनापत्ति के बाद ही झूला लगाया गया था। इसके बावजूद जब उसने अतिरिक्त वसूली देने से इनकार किया, तो कभी नियम-कानून का डर दिखाया गया, तो कभी अन्य तरीकों से परेशान किया गया। आरोप है कि दबाव बढ़ाने के लिए एक चूड़ी विक्रेता को ढाल बनाकर थाने में फर्जी प्रकरण दर्ज कराने की धमकी दी गई और सीधे ₹68,000 की मांग रख दी गई।
स्थानीय लोगों में यह चर्चा आम है कि यह शायद मध्य प्रदेश का इकलौता नगर परिषद है, जहां निर्णय लेने वाला केवल अध्यक्ष नहीं, बल्कि अध्यक्ष पति, अध्यक्ष भतीजा और स्वयं अध्यक्ष—तीनों माने जाते हैं। सवाल उठता है कि क्या जनता द्वारा चुना गया अध्यक्ष सिर्फ नाम का है और असली सत्ता परिवार के अन्य सदस्यों के हाथों में है?मामला यहीं नहीं रुका। बताया जा रहा है कि शहडोल संभाग से आया एक भिक्षुक, जो मेले में भीख मांगकर जीवन यापन करना चाहता था, उससे भी ₹500 की बैठकी वसूली गई। अब यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या बरगवां-अमलाई नगर परिषद अब भिखारियों से भी टैक्स वसूलने लगी है? मेले में कॉटन कैंडी बेचने वाले और खाने-पीने की छोटी टेबल दुकानों से भी ₹500 प्रति दुकान वसूले जाने के आरोप हैं। कई दुकानदारों का कहना है कि इतनी वसूली के बाद उनकी कुल बिक्री भी लागत नहीं निकाल पाई।
झूला संचालक का यह भी आरोप है कि जब उसने अवैध वसूली की शिकायत नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों से की, तो किसी ने कुछ नहीं कहा। उल्टा एक कथित गैर-जिम्मेदार व्यक्ति ने खुलेआम धमकी देते हुए कहा की अगर हिम्मत है तो अगले साल झूला लगाकर दिखाना, हमारे रहते यहां कोई काम नहीं कर सकता। मैं अध्यक्ष के परिवार का प्रतिष्ठित व्यक्ति हूं।
क्या नगर परिषद इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराएगी? क्या अवैध वसूली के आरोपों पर कार्रवाई होगी? या फिर हर साल की तरह यह मामला भी फाइलों में दबा दिया जाएगा? बरगवां-अमलाई का मेला अब आस्था और उत्सव का नहीं, बल्कि अवैध वसूली और दबंगई का प्रतीक बनता जा रहा है। जनता और छोटे व्यापारियों की नजर अब प्रशासन और शासन की अगली कार्रवाई पर टिकी है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
अध्यक्ष,उपाध्यक्ष की मेहनत लाई रंग बहुप्रतीक्षित नगरपालिका के नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम सम्पन्न
*शिकायत पेटी रखकर नगरवासियों के समस्याओं का कराए निराकरण-सोनाली*
अनूपपुर
जिला मुख्यालय अनूपपुर में नगर पालिका परिषद के नवीन भवन का लोकार्पण लाड़ली लक्ष्मी पार्क के समीप गरिमामय एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में आमजन की उपस्थिति रही।
लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि अनूपपुर विधायक एवं मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रामलाल रौतेल, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष हीरा सिंह श्याम उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका परिषद अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह बघेल ने की, जबकि विशिष्ट अतिथियों में उपाध्यक्ष सोनाली पिंटू तिवारी, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवरतन वर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सधे हुए ढंग से किया गया। समारोह की शुरुआत भवन की विधिवत पूजा-अर्चना एवं ईश्वरीय प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इसके पश्चात नगर पालिका परिषद के अधिकारी-कर्मचारियों ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। स्वागत उद्बोधन उपयंत्री द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात अतिथियों, अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष ने अपने ओजस्वी विचार रखे।
नगरपालिका के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह ने कहा कि आज का यह दिन ऐतिहासिक है जिस स्थान पर हम सब लोकार्पण के लिए एकत्रित हुए है वह दें पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर जिले के विकास पुरूष स्व: ओमप्रकाश द्विवेदी जी के द्वारा नारियल रखकर नींव रखी गई थी उन्होनें कहा कि आज वो हमारे बीच नही है लेकिन इस विकास की धारा उन्ही के दिये गए मार्गदर्शन में किया गया है।उन्होंने शासन, प्रशासन, के साथ परिषद पदाधिकारी व नगर के सम्मानित जनो से ऐसे ही नगर विकास किये जाने के लिए भविष्य में भी मदद किये जाने की अपील की है।
नगरपालिका अनूपपुर की उपाध्यक्ष सोनाली कमलेश तिवारी पिन्टू ने कहा कि मुख्यनगर पालिका अधिकारी तत्काल नए भवन में एक शिकायत पेटी रखवाए जिससे नगरवासियों को अपनी बात रखने में सहूलियत मिल सके और प्रत्येक दिन उस पेटी को खोलकर मामले का त्वरित निराकरण करें। अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि नवीन भवन के संचालन के साथ जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। पूर्व की किसी भी नकारात्मक स्मृति को पीछे छोड़ते हुए अधिकारी-कर्मचारी नागरिकों के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाएँगे और किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। नगर विकास के लिए यह भवन एक सशक्त केंद्र बनेगा-इस संकल्प के साथ सभी ने मिलकर नए आयाम रचने का आह्वान किया।
समाचार 03 फ़ोटो 03
शानदार बल्लेबाजी के दम पर रेलवे बिलासपुर पहुंची सेमीफाइनल में, झांसी को दी सात विकटों से मात
शहडोल
बुढार नगर के स्व. कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में खेली जा रही अखिल भारतीय विधायक गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का चौथा क्वार्टर फाइनल रेलवे बिलासपुर और एनसीआर झांसी के बीच खेला गया, मैच में रेलवे बिलासपुर की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एनसीआर झांसी पर 7 विकटों से जीत दर्ज की। मैच में टॉस के दौरान अतिथियों के तौर पर बुढार के युवा सीए मोहित विशनानी एवं अभयराज सिंह रहे जिन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं टॉस की औपचारिकताएं पूरी की।
मैच का टॉस एनसीआर झांसी ने जीता और कप्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया , हालांकि झांसी की शुरुआत बहुत बेहतर नहीं रही लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत झांसी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 185 रनों का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया , झांसी की ओर से शानदार बल्लेबाजी हुए मयंक तिवारी ने 69 और अर्पित ने 30 रन बनाए , बिलासपुर की ओर से गेंदबाज विक्रांत ने 3 विकेट और प्रवीण ने 2 विकेट लिए।
186 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिलासपुर की टीम ने ताबड़तोड़ तरीके से अपनी बल्लेबाजी की शुरुआत की , पावर प्ले का फायदा उठाते हुए बिलासपुर की टीम ने शुरुआती 6 ओवरों में ही 75 रन बना कर झांसी के गेंदबाजों के हौंसले पस्त कर दिए ,बिलासपुर की टीम ने अपनी पूरी पारी के दौरान झांसी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और यह मैच महज 13.3 ओवरों में अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया, बिलासपुर के कप्तान मोहित राउत ने आतिशी पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर 92 एवं पवन ने 28 गेंदों पर 58 रन बनाए , बिलासपुर की टीम ने यह मैच 7 विकटों से जीत लिया। बिलासपुर टीम की ओर से शानदार आलराउंड प्रदर्शन करने वाले कप्तान मोहित राउत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया , जिन्हें राकेश मिश्र एवं जुगुल मिश्रा ने पुरस्कृत किया। इस पूरे आयोजन समिति के प्रमुख बुढार के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश विशनानी तथा अन्य सदस्य प्रमुख रूप से रहे।
समाचार 04 फ़ोटो 04
विकास और रोजगार को गति, केवई सिंचाई योजना से लाभ, कांग्रेस नेताओं की नही जम रही सेटिंग
अनूपपुर/कोतमा
कोतमा क्षेत्र में विकास की दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे रोजगार के नए-नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। इन योजनाओं से क्षेत्र के युवाओं, श्रमिकों और आम नागरिकों को बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि ने कहा कि वर्तमान सरकार का उद्देश्य केवल योजनाओं की घोषणा करना नहीं, बल्कि उन्हें ज़मीन पर उतारकर जनता को वास्तविक लाभ देना है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के कुछ नेताओं को कोतमा में हो रहा विकास दिखाई नहीं दे रहा है। उनकी “सेटिंग” नहीं जम पा रही है, इसी कारण वे बिना किसी ठोस कारण के केवल विरोध की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने के ऐसे प्रयास सफल नहीं होंगे, क्योंकि लोग अब विकास और राजनीति के अंतर को भली-भांति समझने लगे हैं।
जनप्रतिनिधि ने क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनकी सरकार विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कोतमा और आसपास के क्षेत्रों के समग्र विकास के लिए पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में केवई नदी पर एक महत्वपूर्ण सिंचाई योजना का निर्माण किया जाएगा। इस योजना के माध्यम से किसानों को स्थायी सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और किसानों की आय में सुधार आएगा।
केवई नदी को लेकर फैल रही आशंकाओं पर उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि केवई नदी को कोई नहीं रोक सकता। नदी का पानी जिस प्रकार पहले क्षेत्रवासियों को मिलता था, उसी प्रकार आगे भी मिलता रहेगा। उन्होंने इसे अपना स्पष्ट वादा बताया और कहा कि सरकार किसी भी परिस्थिति में किसानों और आम नागरिकों के हितों से समझौता नहीं करेगी। क्षेत्र की जनता से अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें और भ्रम फैलाने वाली राजनीति से सावधान रहें।
समाचार 05 फ़ोटो 05
डीवीएम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला से सीखे यातायात नियम
अनूपपुर
डीवीएम इंग्लिश मीडियम स्कूल, अनूपपुर में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला के माध्यम से यातायात नियमों का सुंदर एवं संदेशपरक चित्रण किया। प्रतियोगिता में विजेता में प्रथम स्थान सोनाक्षी कक्षा 9, द्वितीय स्थान सुश्री स्वाति कक्षा 9, तृतीय स्थान तथा द्विवेदी कक्षा 8 प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने कड़ी मेहनत एवं रचनात्मकता के साथ आकर्षक चित्र बनाकर यातायात नियमों की उपयोगी जानकारी प्राप्त की तथा सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। यह कार्यक्रम अनूपपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सतत् जन-जागरूकता अभियान का हिस्सा रहा। यातायात पुलिस अनूपपुर द्वारा भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक एवं जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे बच्चों एवं आम नागरिकों में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।
समाचार 06 फ़ोटो 06
बाणगंगा मेला में आस्था व संस्कृति के साथ खिलवाड़, भोजपुरी गानों से फूहड़ डांस, फैलाई अश्लीलता
शहडोल
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर शहडोल का ऐतिहासिक बाणगंगा मेला आस्था और संस्कृति का प्रतीक माना जाता है, लेकिन इस बार यही मेला फूहड़ता और अश्लीलता का मंच बन गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील बॉलीवुड और भोजपुरी गानों पर लगे ठुमकों ने न सिर्फ मर्यादा तोड़ी, बल्कि समाज की संवेदनशीलता पर भी सवाल खड़े कर दिए।
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर आयोजित होने वाला शहडोल का ऐतिहासिक बाणगंगा मेला इस बार धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा के बजाय फूहड़ता और अश्लीलता को लेकर विवादों में आ गया है। सात दिवसीय इस मेले का आयोजन नगर पालिका प्रशासन द्वारा सोहागपुर थाना क्षेत्र के बाणगंगा मैदान में किया गया था, जहां रात के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर खुलेआम अश्लील और फूहड़ डांस कराया गया। कार्यक्रम के दौरान पैसा फेंक तमाशा देख, नाचेगी पिंकी फुल टू लेट और आज टूटेगा कांवरिया, कान की टूट जाए राजा जी बलम जैसे अश्लील भोजपुरी गानों पर महिला डांसरों द्वारा आपत्तिजनक ठुमके लगाए गए। मंच पर चल रहे इस फूहड़ प्रदर्शन को देखकर मेले में मौजूद कई वृद्धजनों और जागरूक नागरिकों ने कड़ी आपत्ति जताई। लोगों का कहना है कि जिस मेले की पहचान धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ी रही है, वहां इस तरह का प्रदर्शन समाज को गलत संदेश देता है।
सबसे चिंताजनक बात यह रही कि इस अश्लील डांस के दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे, जिनमें छोटी बच्चियां भी शामिल थीं। वहीं मंच पर कार्यक्रम के दौरान कुछ अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नेता भी मौजूद रहे, लेकिन किसी ने भी कार्यक्रम को रोकने की जहमत नहीं उठाई। इससे प्रशासनिक जिम्मेदारी और नैतिकता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर इस तरह की अश्लीलता ने नगर पालिका प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
समाचार 07 फ़ोटो 07
मंत्री प्रीमियर लीग का भव्य आगाज, मुकाबले में वार्ड 04 बिजुरी की शानदार जीत, अंकित बने 'मैन ऑफ द मैच'
अनूपपुर
क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए बहुप्रतीक्षित मंत्री प्रीमियर लीग का रविवार को भव्य शुभारंभ हुआ। मध्य प्रदेश शासन के मंत्री दिलीप जायसवाल एवं जिला सत्र न्यायाधीश गंगाचरण दुबे की गरिमामयी उपस्थिति में इस महामुकाबले का आगाज किया गया। मंत्री दिलीप जायसवाल जी ने उद्घाटन मैच में इनामी राशि बढाकर घोषणा की, अब फाइनल मैच जीतने वाली टीम को एक लाख रुपये रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा और जो रनर टीम रहेगी उसे 51 हजार रुपए से पुरस्कृत किया जाएगा उद्घाटन समारोह में पांचों मंडलों की 16 क्वालीफाइड टीमें मैदान पर मौजूद रहीं। राष्ट्रगान के पश्चात मंत्री दिलीप जायसवाल ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल भावना के साथ खेलने की शुभकामनायें दीं।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच थानगांव बिजुरी और वार्ड 04 के बीच खेला गया। थानगांव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और वार्ड 04 को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वार्ड 04 का प्रदर्शन: निर्धारित 12 ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए वार्ड 04 ने 129 रन बनाए और विपक्ष को जीत के लिए 140 रनों (संशोधित लक्ष्य) की चुनौती दी। थानगांव की पारी लक्ष्य का पीछा करने उतरी थानगांव की टीम वार्ड 04 की सधी हुई गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और निर्धारित ओवरों में मात्र 76 रन ही बना पाई।
अंकित (मैन ऑफ द मैच): मात्र 17 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 36 रन बनाने वाले अंकित को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।सतीश शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाने पर ₹2100 और विकेट लेने वाले गेंदबाज को ₹2000 के पुरस्कार से सम्मानित किया। इस दौरान अंकित और पांड्या ने लगातार दो-दो छक्के जड़कर ₹21-21 सौ का इनाम जीता। प्रतिष्ठित व्यापारी मनीष गोयनका ने वार्ड 04 की जीत पर ₹5100 का पुरस्कार दिया। साथ ही प्रत्येक छक्के पर ₹500 की घोषणा के तहत बल्लेबाजों को (7 छक्कों के लिए) ₹3500 वितरित किए।
समाचार 08 फ़ोटो 08
किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, केशवाही चौकी पुलिस की त्वरित कार्रवाई
शहडोल
जिले के केशवाही चौकी पुलिस ने किशोरी के साथ दुष्कर्म के गंभीर मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता अपने परिजनों के साथ चौकी पहुंची थी, जहां उसने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि एक कार्यक्रम के दौरान उसकी पहचान जितेन्द्र पाव नामक युवक से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।
पीड़िता के मुताबिक 3 जनवरी 2026 को आरोपी ने उसे बहला-फुसलाकर केशवाही बस स्टैंड बुलाया। वहां से जबरदस्ती मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने घर ले गया। आरोपी ने किशोरी को करीब दो सप्ताह तक अपने घर में बंधक बनाकर रखा और इस दौरान उसके साथ लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। किसी तरह मौका मिलने पर पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे लेकर चौकी पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी जितेन्द्र पाव उम्र 22 वर्ष को गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है और पीड़िता को हर संभव कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है।