जंगल में रेत का अवैध उत्तखनन ट्रैक्टर जप्त, चालक व मजदूर फरार, पुलिस ने 2 सटोरियों की कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र के गढ़ियाटोला बीट के जंगल में रविवार को जंगल के अंदर नाला से रेत खनन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ कर जप्त किया इस दौरान ट्रैक्टर चालक एवं मजदूर फरार हो गए।
इस संबंध में वन परिक्षेत्राधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा ने बताया गया कि वन परिक्षेत्र जैतहरी के गढ़ियाटोला बीट अंतर्गत के कक्ष क्रमांक आर,एफ,322 खोरीबाबा जंगल के पास नाला से कुछ मजदूरों द्वारा फावड़ा तसला से अवैधानिक तरह से रेत उत्खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरे जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी, जंगल गस्त कर रहे परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं गढ़ियाटोला वनरक्षक नारेंद्र कुमार पटेल को मिलने पर वन कर्मचारी सुरक्षा श्रमिकों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा गया कि कुछ मजदूर जंगल के अन्दर नाला से फावड़ा से रेत खोद कर तसला में भर कर ट्रैक्टर ट्राली में भर रहे थे, वन कर्मचारियों को देखते ही मजदूर एवं ट्रैक्टर चालक स्थल से भाग गए, इस दौरान वन विभाग की टीम द्वारा रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली एवं स्थल पर पड़े फावड़ा एवं तसला को जप्त कर वन अपराध के तहत प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर ट्रॉली को को परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर परिसर में ला कर रखा गया, वन विभाग की टीम द्वारा ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक की तलाश की जा रही है।
*पुलिस ने 2 सटोरियों की कार्यवाही*
अनूपपुर
जिले थाना भालूमाड़ा पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर कस्बा जमुना में रेड कार्यवाही कर उजेर बिरियानी के पास जमुना में खेदन लाल नई पिता स्वर्गीय सुकुल श्रीवास उमर 70 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 जमुना कॉलोनी एवं सूरज श्रीवास पिता खेतन लाल श्रीवास उमर 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 जमुना कादरी थाना भालूमाड़ा का सट्टा के अंकों पर रुपयों का बाजी लगाते मिले जिनके कब्जे से प्रथक प्रथक क्रमशः₹510 एवं 610 रुपए एवं सट्टा पर्ची व डॉट पेन जप्त किया गया आरोपीगणों के विरुद्ध के अप.क्र. 07/2026 धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 08/2026 धारा 4(क) सट्टा एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
आरोपी खेदन लाल श्रीवास के कब्जे से नगदी 510 रुपये एवं सट्टा पर्ची व डाट पेन एवं आरोपी सूरत श्रीवास के कब्जे से कल 610 रुपए एवं सट्टा पर्ची व डॉट पेन जप्त किया गया हैं। खेदन लाल नई पिता स्वर्गीय सुकुल श्रीवास उमर 70 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 जमुना कॉलोनी एवं सूरज श्रीवास पिता खेतन लाल श्रीवास उमर 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 जमुना कादरी थाना भालूमाड़ा को मामला दर्ज किया गया है।
