समाचार 01 फोटो 01
जंगल में रेत खनन करते वन विभाग ने जप्त किया ट्रैक्टर, चालक एवं मजदूर हुए फरार
अनूपपुर
जिले के जैतहरी वन परिक्षेत्र के गढ़ियाटोला बीट के जंगल में रविवार को जंगल के अंदर नाला से रेत खनन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को वन विभाग की टीम द्वारा पकड़ कर जप्त किया इस दौरान ट्रैक्टर चालक एवं मजदूर फरार हो गए।
इस संबंध में वन परिक्षेत्राधिकारी जैतहरी विवेक मिश्रा ने बताया गया कि वन परिक्षेत्र जैतहरी के गढ़ियाटोला बीट अंतर्गत के कक्ष क्रमांक आर,एफ,322 खोरीबाबा जंगल के पास नाला से कुछ मजदूरों द्वारा फावड़ा तसला से अवैधानिक तरह से रेत उत्खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरे जाने की सूचना मुखबिर से मिली थी, जंगल गस्त कर रहे परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं गढ़ियाटोला वनरक्षक नारेंद्र कुमार पटेल को मिलने पर वन कर्मचारी सुरक्षा श्रमिकों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा गया कि कुछ मजदूर जंगल के अन्दर नाला से फावड़ा से रेत खोद कर तसला में भर कर ट्रैक्टर ट्राली में भर रहे थे, वन कर्मचारियों को देखते ही मजदूर एवं ट्रैक्टर चालक स्थल से भाग गए, इस दौरान वन विभाग की टीम द्वारा रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली एवं स्थल पर पड़े फावड़ा एवं तसला को जप्त कर वन अपराध के तहत प्रकरण दर्ज कर ट्रैक्टर ट्रॉली को को परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर परिसर में ला कर रखा गया, वन विभाग की टीम द्वारा ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिक की तलाश की जा रही है।
समाचार 02 फ़ोटो 02
भक्ति और श्रद्धा का अनूठा दृश्य, भागवत कथा से बना भक्तिमय वातावरण
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर
जिले के कोतमा नगर में इन दिनों भक्ति और श्रद्धा का अनूठा दृश्य देखने को मिल रहा है। श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो चुका है, जो 12 जनवरी 2026 तक चलेगी। कथा स्थल पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर धर्म लाभ ले रहे हैं।
यह भव्य धार्मिक आयोजन कोतमा नगर के एलआईसी कार्यालय के बगल में स्थित रावण ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है। श्रीमद् भागवत कथा का वाचन गौ रक्षक अनुरागाचार्य जी महाराज द्वारा किया जा रहा है। उनके संगीतमय प्रवचनों और भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं के वर्णन से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
इस आयोजन की विशेषता यह है कि कथा के दौरान 10 और 11 जनवरी को अर्जी और परचा की विशेष व्यवस्था की गई है। इन दिनों श्रद्धालु अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक, शारीरिक एवं मानसिक समस्याओं को व्यक्त करेंगे। परचा के माध्यम से दुख-दर्द लिखकर प्रस्तुत किए जाएंगे और कथा के माध्यम से उनके समाधान का मार्ग बताया जाएगा। बड़ी संख्या में लोग अपनी व्यथा लेकर कथा स्थल पर पहुंच रहे हैं।
इस धार्मिक आयोजन के आयोजक हनुमान जी महाराज एवं समस्त नगरवासी कोतमा हैं, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम भव्य रूप ले रहा है। आयोजन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। कथा अवधि में प्रतिदिन रात्रि में भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं को महाप्रसाद वितरित किया जा रहा है। आयोजकों का कहना है कि भगवान की कथा के साथ सेवा कार्य करना ही सच्ची भक्ति है।
कथा स्थल पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। कोतमा सहित आसपास के क्षेत्रों से भी लोग भागवत कथा सुनने पहुंच रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और स्वयंसेवक व्यवस्था बनाए रखने में जुटे हैं। यह 10 दिवसीय धार्मिक आयोजन पूरे कोतमा नगर को मिनी धाम में परिवर्तित कर चुका है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
मोटरसाइकिल चोरी का खुलासा, चोरी गई मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के थाना कोतमा पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुए 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद की गई।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 04 जनवरी 2026 को फरियादी मोहम्मद इकबाल पिता मोहम्मद अहमद, निवासी वार्ड क्रमांक 04, कोतमा द्वारा थाना कोतमा में उपस्थित होकर जुबानी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। फरियादी ने बताया कि वह दिनांक 04 जनवरी 2026 को अपने परिजनों को ट्रेन में बैठाने हेतु कोतमा रेलवे स्टेशन गया था, जहां रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों के पास उसने अपनी काले रंग की सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (क्रमांक MP 65 ZB 5429) खड़ी की थी। लगभग आधे घंटे बाद वापस आने पर उसकी मोटरसाइकिल वहां मौजूद नहीं थी। अज्ञात चोर द्वारा लगभग 70,000 रुपये की मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई।
रिपोर्ट पर थाना कोतमा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना कोतमा पुलिस द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज की सघन जांच की गई तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। परिणामस्वरूप पुलिस द्वारा आरोपी मोहम्मद एनस, उम्र 19 वर्ष, निवासी बनियाटोला, कोतमा को दस्तयाब कर उसके कब्जे से चोरी गई मोटरसाइकिल कीमत लगभग 70,000/- रुपये बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
समाचार 04 फ़ोटो 04
पुलिस ने सटोरियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही, 2 आरोपियों पर मामला दर्ज
अनूपपुर
जिले थाना भालूमाड़ा पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 05/01/2026 को कस्बा जमुना में रेड कार्यवाही कर उजेर बिरियानी के पास जमुना में खेदन लाल नई पिता स्वर्गीय सुकुल श्रीवास उमर 70 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 जमुना कॉलोनी एवं सूरज श्रीवास पिता खेतन लाल श्रीवास उमर 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 जमुना कादरी थाना भालूमाड़ा का सट्टा के अंकों पर रुपयों का बाजी लगाते मिले जिनके कब्जे से प्रथक प्रथक क्रमशः₹510 एवं 610 रुपए एवं सट्टा पर्ची व डॉट पेन जप्त किया गया आरोपीगणों के विरुद्ध के अप.क्र. 07/2026 धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं 08/2026 धारा 4(क) सट्टा एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया ।
आरोपी खेदन लाल श्रीवास के कब्जे से नगदी 510 रुपये एवं सट्टा पर्ची व डाट पेन एवं आरोपी सूरत श्रीवास के कब्जे से कल 610 रुपए एवं सट्टा पर्ची व डॉट पेन जप्त किया गया हैं। खेदन लाल नई पिता स्वर्गीय सुकुल श्रीवास उमर 70 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 जमुना कॉलोनी एवं सूरज श्रीवास पिता खेतन लाल श्रीवास उमर 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 जमुना कादरी थाना भालूमाड़ा को मामला दर्ज किया गया है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
सीटू जिला समिति ने वेनेजुएला पर अमेरिकी हमला पर किया विरोध प्रदर्शन, अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद नारे
अनूपपुर
सीटू जिला समिति अनूपपुर के द्वारा वेनेज़ुएला पर अमेरिकी साम्राज्यवाद के हमले के खिलाफ जमुना कोतमा क्षेत्र, हसदेव, एवं जैतहरी क्षेत्र के ग्राम गोरसी में अमेरिकी साम्राज्यवाद मुर्दाबाद नारे के साथ नगर भ्रमण कर विरोध प्रदर्शन किया । साथ ही अलग-अलग जगहों पर बमबारी करके वेनेजुएला पर अमेरिका के खुलेआम हमले की कड़ी निंदा किया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ हफ़्तों से अमेरिका ने वेनेजुएला के आसपास अपनी मिलिट्री और नौसेना की ताकतों को इकट्ठा किया है ताकि वहाँ सत्ता परिवर्तन किया जा सके। यह दिसंबर 2025 के पहले हफ़्ते में घोषित अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति 2025 का असली चेहरा है। पश्चिमी गोलार्ध में अमेरिकी सेनाओं का जमावड़ा और पूरे क्षेत्र को अपने कंट्रोल में लाने के अपने इरादे की खुली घोषणा, मोनरो सिद्धांत का ट्रंप संस्करण है।
सीटू मांग करती है कि अमेरिकी हमला तुरंत बंद हो और कैरेबियन सागर से उसके सभी सैनिक वापस बुलाए जाएं। लैटिन अमेरिका को शांति क्षेत्र घोषित किया जाना चाहिए और अमेरिका को संप्रभु देशों के अंदरूनी मामलों में दखल देने की इजाज़त नहीं दी जानी चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अमेरिकी हमले की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पास करना चाहिए। वेनेजुएला पर अपने हमले को तुरंत रोकने के लिए अमेरिका पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाया जाना चाहिए। पूरे जिले में कार्यवाही सीटू जिला अध्यक्ष रामू यादव, जिला महासचिव इंद्रपति सिंह किसान सभा जिला अध्यक्ष दलबीर केवट, महासचिव ओमप्रकाश राठौर के नेतृत्व में किया गया है।उक्त आशय की जानकारी सीटू के कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड जुगुल किशोर राठौर ने दिया।
समाचार 06 फ़ोटो 06
अमरकंटक में शीतलहर का प्रकोप, प्रकृति ने ओढ़ी सफेद चादर, मैदान से पहाड़ियों तक जमी बर्फ,
*तापमान शून्य के करीब, नजारा शिमला–मनाली जैसा*
अनूपपुर
मध्य प्रदेश के प्रमुख पर्यटन एवं धार्मिक तीर्थ स्थल पवित्र नगरी अमरकंटक में शीतलहर का ऐसा प्रकोप देखने को मिल रहा है कि प्रकृति ने आज एक बार फिर जमी बर्फ के रूप में मैदानों पर सफेद चादर सी ओढ़ ली है। चार दिनों के अंतराल के बाद आज 5 जनवरी 2026, सोमवार को सुबह होते ही ओस की शबनमी बूंदें बर्फ में तब्दील हो गईं और यत्र-तत्र-सर्वत्र बर्फ ही बर्फ नजर आने लगी।
घास-फूस, पत्तियां, छानी-छप्पर, तिरपाल, टीन की छतें तथा चौपहिया वाहनों की छत और कांच पर बर्फ की मोटी परत जम गई। पवित्र नगरी अमरकंटक एक बार फिर शीतलहर के आगोश में आ गई है। मौसम के जानकारों के अनुसार आज न्यूनतम तापमान पुनः शून्य डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया, जबकि बीते चार दिनों तक तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ था।
नववर्ष के बाद लगातार तीन दिनों तक आसमान में घने और गहरे काले बादल छाए रहने से ठंड से कुछ राहत मिली थी, लेकिन जैसे ही बादल छटे, ठंड ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। इसका परिणाम यह रहा कि एक बार फिर अमरकंटक में बर्फ जम गई और पूरा क्षेत्र सफेद चादर में ढक गया।
आज सुबह मैदानों, घास और पत्तियों में रुई की तरह जमी बर्फ ने अमरकंटक को शिमला, कुल्लू और मनाली जैसा दृश्य प्रदान किया। वाहनों के कांच और छतों पर जमी बर्फ ठंड की तीव्रता को बयां कर रही थी। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं दिखी। बड़ी संख्या में पर्यटक, तीर्थ यात्री एवं श्रद्धालु ठंड की परवाह किए बिना मां नर्मदा के पावन जल में डुबकी लगाते हुए स्नान और दर्शन करते रहे।
समाचार 07 फ़ोटो 07
20 हजार की नशीली इंजेक्शन की बड़ी खेप पर पुलिस की कार्यवाही, तीन तस्कर गिरफ्तार
शहडोल
सोहागपुर थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नशा सौदागरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 101 नग नशीली इंजेक्शन एवं तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग एक लाख 20 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार आरोपी सोहागपुर क्षेत्र के कोटमा तिराहे के पास खड़े होकर नशीली इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। सूचना की तस्दीक के बाद पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पहला नाम आदित्य उर्फ बेटू तिवारी पिता शारदा प्रसाद तिवारी, निवासी वार्ड क्रमांक 11, बीएसएनएल ऑफिस के पास, थाना कोतवाली शहडोल का है। दूसरा आरोपी उदय नारायण उर्फ गुड्डू शुक्ला पिता स्वर्गीय शेषनारायण शुक्ला, निवासी वार्ड क्रमांक 17, बाणगंगा कॉलोनी शहडोल है। तीसरा आरोपी अविनाश यादव उर्फ अभिलाष पिता स्वर्गीय शंकर यादव बताया गया है।
मामले का खुलासा करते हुए सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि तीनों आरोपी पैदल खड़े होकर नशीली इंजेक्शन बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने रविवार शाम प्रेस नोट जारी कर इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
समाचार 08 फ़ोटो 08
किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 2 चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उमरिया
बिरसिंहपुर पाली थाना अंर्तगत अमिलिहा में पिछले दिनों हुई चोरी के मामले में घुनघुटी पुलिस चौकी की तत्परता ने रंग दिखाया है। जिससे मामले का घुनघुटी पुलिस ने से खुलासा किया है। विदित होवे की 3 जनवरी की दरम्यानी रात अमिलिहा गाँव में संतोष तिवारी के घर एवं किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। जिसकी रिपोर्ट फरियादी द्वारा घुनघुटी चौकी में दर्ज कराई गई थी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी एवं जमीनी पड़ताल के आधार पर महज दो दिनों के भीतर चोरी गया लगभग चार हजार रुपये का सामान बरामद कर लिया और दो आरोपियों सुमित विश्वकर्मा एवं रामलाल खैरवार को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्यवाही पुलिस के कार्य की दक्षता को दर्शाती है।
घटना के त्वरित खुलासे में घुनघुटी चौकी प्रभारी शिवपाल सिंह तोमर एएसआई शैलेंद्र चतुर्वेदी तथा उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस की इस मुस्तैदी से न केवल फरियादी को राहत मिली है, बल्कि क्षेत्र के नागरिकों में सुरक्षा और भरोसा बढ़ा है।
निश्चित ही जब पुलिस इसी प्रकार सजग संवेदनशील और तत्पर होकर कार्य करेगी तो अपराधियों के लिए कानून से बच पाना कठिन होगा। घुनघुटी पुलिस की यह कार्रवाई अन्य मामलों में भी एक सकारात्मक उदाहरण के रूप में देखी जा रही है।
समाचार 09 फ़ोटो 09
बुढार पुलिस की कार्रवाई, ज्वेलरी दुकान से चांदी के आभूषण चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
शहडोल
जिले के थाना बुढार पुलिस ने ज्वेलरी दुकान से चांदी के आभूषण चोरी करने की घटना का त्वरित खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने चोरी के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी तालिब अली को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद कर लिए हैं। रविवार देर शाम पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर इसका खुलासा किया।
पुलिस के अनुसार 03 जनवरी को थाना बुढार क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 10, सिनेमा रोड बुढार स्थित राकेश ज्वैलर्स के संचालक कमलेश सराफ पिता गंगाधर सोनी, उम्र 39 वर्ष, द्वारा थाने में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कि दोपहर लगभग 3 बजे एक व्यक्ति उनकी दुकान पर आया और छोटी बच्ची के लिए चांदी की अंगूठी और पायल दिखाने की मांग की।
दुकानदार द्वारा 5 नग चांदी की अंगूठी और तीन जोड़ी बच्चियों की छोटी चांदी की पायल दिखाए जाने के दौरान आरोपी ने मौका पाकर उक्त आभूषण चोरी कर लिए और अपनी प्लेजर स्कूटी क्रमांक MP54 MH 2488 से बाजार की ओर फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही थाना बुढार पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरू की। संदेही की पहचान तालिब अली के रूप में की गई, जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 5 नग चांदी की अंगूठी एवं 3 जोड़ी बच्चियों की छोटी चांदी की पायल बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।