कन्या शिक्षा परिसर से गायब है दो छात्रा,अब अश्लील गानों में डांस व लगा ठुमका, वीडियो हुआ वायरल
शहडोल
जिले के सोहागपुर क्षेत्र स्थित माता शबरी शासकीय कन्या शिक्षा परिसर कंचनपुर एक बार फिर विवादों में है। बीते पंद्रह दिनों में जिस आवासीय गर्ल्स हॉस्टल से दो छात्राओं के लापता होने की खबर आई थी, अब वहां के क्लासरूम से जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लासरूम के भीतर छात्राएं एक शिक्षिका के साथन आपत्तिजनक गानों पर डांस कर रही हैं। हैरानी की बात यह है कि यह घटनाक्रम कक्षा के दौरान का बताया जा रहा है और इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर रील के रूप में साझा किया गया।
वीडियो के प्रकाश में आने के बाद शिक्षा परिसर की कार्यप्रणाली और अनुशासन व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं। सवाल यह है कि जिस संस्थान में छात्राओं की सुरक्षा, शिक्षा और अनुशासन सर्वोपरि होना चाहिए, वहां इस तरह की गतिविधियां कैसे हो रही हैं?
उल्लेखनीय है कि इसी आवासीय कन्या शिक्षा परिसर के गर्ल्स हॉस्टल से हाल ही में दो छात्राएं लापता हुई थीं, जिसके बाद सोहागपुर थाने में मामला दर्ज किया गया था। विभागीय लापरवाही सामने आने के बाद दो हॉस्टल अधीक्षिकाओं को निलंबित भी किया गया है। परंतु यहां के जिम्मेदार प्राचार्य देवेंद्र श्रीवास्तव पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।लापता के दोनों मामले में थाना सोहागपुर भी संशय के दायरे में है जांच के नाम पर उनके हाथ आज भी खाली हैं।
अब क्लासरूम से वायरल हुए इस वीडियो ने शिक्षा विभाग की निगरानी व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। फिलहाल विभाग ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो की सत्यता और इसमें शामिल जिम्मेदारों की भूमिका की जांच जारी है। शिक्षा परिसर के प्राचार्य द्वारा वायरल वीडियो को अपने पदस्थापना कार्यकाल से पुरानी बताई जा रही है।
आगे की कार्रवाई को लेकर स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग से जवाबदेही सुनिश्चित करने की मांग की जा रही है। इस घटना ने न केवल संस्थान की छवि पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि छात्राओं की सुरक्षा को लेकर भी चिंताएं बढ़ा दी हैं।
