स्वतंत्र, निष्पक्ष, समाजोपयोगी निडर पत्रकारिता करें, समाचार लेखन में पत्रकार स्वयं ना बनें पक्षकार- मनोज द्विवेदी
*मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक सम्पन्न*
अनूपपुर
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के सभी सदस्य साथियों से मेरा आग्रह है कि समाचार लेखन और प्रसारण मे हम स्वयं पक्षकार ना बनें। जब कोई पत्रकार किसी मुद्दे पर स्वयं शिकायत कर्ता, स्वयं दरोगा, स्वयं न्यायधीश बन कर किसी विषय पर कार्य करता है तो वह स्वयं एक पक्ष बन जाता है। इसके बाद ही पत्रकार विवादों मे घिर कर खतरे मे पड जाता है। जिला मुख्यालय मे आयोजित मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपरोक्त विचार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं शहडोल संभाग प्रभारी मनोज द्विवेदी ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार साथी स्वतंत्र, निष्पक्ष, समाजोपयोगी निडर पत्रकारिता करें।उन्हे स्वतंत्र पत्रकारिता करते हुए ना किसी से डरना चाहिए और ना ही किसी को डरवाना चाहिए। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ अपने सदस्य साथियों के साथ प्रत्येक अवसर पर मजबूती से खडा है।
वरिष्ठ पत्रकार धनंजय तिवारी ने कहा कि हमारा संगठन पत्रकारों की मजबूती के लिये एकजुटता से पत्रकारों के हितों की लडाई लडता आ रहा है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के नेतृत्व मे यह संगठन पिछले 40 साल से कार्य कर रहा है।
शहडोल संभाग के अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने कहा कि अनूपपु्र जिले मे पिछले 25 साल मे ऐसे बहुत से अवसर आए जब मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पत्रकारों के कल्याण और उनके हितों के लिये संघर्ष किया है। यह प्रदेश का एकमात्र रजिस्टर्ड पत्रकार यूनियन है, जिसकी हर जिले और संभाग मे इकाईयां गठित हैं।
नव नियुक्त जिलाध्यक्ष राजेश पयासी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मे कहा कि हमारा संगठन पत्रकारों के लिये हर पल तत्पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष श्री भदौरिया के नेतृत्व मे पत्रकारों के लिये हमारी 21 मे से 16 मांगे सरकार ने मान ली हैं ।
अमरकंटक, कोतमा, जैतहरी, राजनगर, बिजुरी, राजनगर ,अमलाई ,अनूपपु्र से कार्यक्रम मे आए वरिष्ठ पत्रकारों ने संगठन हित मे अपने सुझाव रखे। कार्यक्रम मे उपस्थित सभी सदस्य साथियों को परिचय पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया । अन्य पत्रकारों के परिचय पत्र ब्लाक अध्यक्षों को सौंपे गये तथा उनसे आग्रह किया गया कि इन्हे ब्लाक स्तर मे बैठक करके पत्रकार साथियों को प्रदान करें। जिलाध्यक्ष ने सभी ब्लाक अध्यक्षों से ब्लाक स्तर पर शीघ्र बैठकें करने का आग्रह किया। कार्यक्रम मे वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द बियाणी विशेष रुप से उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम का कुशल संचालन महासचिव अनुपम सिंह मोनू ने किया।
