जंगल के जुआं फड़ में पुलिस ने मारा छापा, 3 लाख नगद, 11 बाइक जप्त, 13 आरोपी गिरफ्तार

जंगल के जुआं फड़ में पुलिस ने मारा छापा, 3 लाख नगद, 11 बाइक जप्त, 13 आरोपी गिरफ्तार


उमरिया

जिले के कन्नाबहरा के घने जंगलों में बीते कई दिनों से संचालित हो रहे बड़े जुआ साम्राज्य का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लाखों की नगदी व वाहन जब्त किए हैं। यह वही गिरोह है जो अनूपपुर और शहडोल में कई बार पुलिस की पकड़ से बचता रहा था, लेकिन उमरिया पुलिस की रणनीति और ताबड़तोड़ दबिश से आखिरकार पूरा नेटवर्क ध्वस्त हो गया।

थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा और घुनघुटी चौकी में पदस्थ उप निरीक्षक शैलेंद्र चतुर्वेदी ने अपनी टीम के साथ कन्नाबहरा के जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी की। जंगल के बीचों-बीच रात के अंधेरे में चल रहा यह जुआ फड़ पूरी तरह सक्रिय था और विभिन्न जिलों से पहुंचे जुआरी बिना किसी भय के बड़ी रकम के लेन-देन में जुटे हुए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही चारों तरफ से घेराबंदी कर 13 लोगों को दबोच लिया, जबकि कुछ आरोपी घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। उनकी तलाश के लिए भी पुलिस की अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं।

पुलिस को छापेमारी के दौरान 3 लाख 2 हजार रुपये नगद, 52 पट्टी और 11 मोटरसाइकिलें को जप्त किया है, हर दिन यहां लाखों का खेल चलता था। पकड़े गए आरोपियों में मनोज गोले पिता श्रीराम गोले, निवासी घरौला मोहल्ला शहडोल, अंशुल मिश्रा, पिता संजय मिश्रा, निवासी शिवम कॉलोनी शहडोल, धीरज जायसवाल, पिता विनोद जायसवाल, निवासी जमुई शहडोल, अवधेश कुमार, पिता बेचू चौधरी, निवासी अमराडंडी, अमलाई, उदय शर्मा, पिता श्यामसुंदर शर्मा, निवासी विचारपुर शहडोल, गिरीश सोनी, पिता पन्ना सोनी, निवासी केशवाही, लल्ला सोनी, पिता स्व. कटेलाल, निवासी केशवाही, शिवम विश्वकर्मा, पिता शिवनाथ, निवासी विचारपुर शहडोल, करुणेश पांडे, पिता मिथिलेश पांडे व भागे व्यक्तियों की जानकारी पुलिस ने दर्ज कर ली है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget