मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, दो लोग की घटना स्थल पर हुई मौत, तीन गंभीर घायल

मालवाहक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया, दो लोग की घटना स्थल पर हुई मौत, तीन गंभीर घायल

*मेला से वापस घर जा रहे थे*


अनूपपुर 

जिले में गुरुवार रात मेला से लौटते समय तेज रफ्तार मालवाहक वाहन बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दो अन्य को मामूली चोटें आई हैं। यह घटना कोतवाली थाना अनूपपुर से 10 किलोमीटर दूर तारडांड गांव में रात करीब 8 बजे हुई। मृतकों की पहचान हाजी इदरीश खान (65) निवासी पुरानी बस्ती अनूपपुर और सुनीता प्रजापति (34) पत्नी नाथूलाल प्रजापति निवासी दुलहरा के रूप में हुई है।

गंभीर रूप से घायलों में अरुण साहू (30) पिता स्वर्गीय राजकुमार साहू, कलाबाई पत्नी (34) अरुण साहू और सत्यारूपा पटेल (30) पत्नी सुभाष पटेल, सभी निवासी दुलहरा शामिल हैं। प्राथमिक इलाज के बाद इन तीनों को मेडिकल कॉलेज शहडोल रेफर कर दिया गया है। मामूली रूप से घायल भूदन प्रसाद राठौर (40) निवासी जैतहरी और नत्थू लाल प्रजापति (40) निवासी दुलहरा का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

घायलों ने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग कनेरी गांव में लगे मेले से शाम को दुलहरा लौट रहे थे। कनेरी से दुलहरा आते समय रात लगभग 8 बजे, वाहन जैसे ही सरकारी स्कूल ताराडांड के पास पहुंचा, तेज रफ्तार होने के कारण सड़क किनारे लगे एक पेड़ से जा टकराया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि हाजी इदरीश खान और सुनीता प्रजापति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य घायल चीखने-चिल्लाने लगे। वाहन टकराने की आवाज और लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

उन्होंने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और कोतवाली पुलिस व एंबुलेंस 108 को सूचना दी। पुलिस रात 10 बजे शवों और घायलों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची। शवों को मॉर्चुरी में रखवाया गया, जबकि गंभीर घायलों को शहडोल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि वाहन चालक अरुण कुमार साहू नशे की हालत में था। शुक्रवार को शवों का पोस्टमॉर्टम और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget