अवैध गांजा बाइक सहित जप्त, जुआ खेलते 5 आरोपियों गिरफ्तार
अनूपपुर
थाना बिजुरी पुलिस द्वारा मादक पदार्थ गांजा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही 2 आरोपियों से करीब 1.3 किलो गांजा और 1 मोटर साइकिल जप्त की गई है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो पहिया वाहन मे दो व्यक्ति मादक पदार्थ गांजा लेकर पथरौडी से तरसीली की तरफ जा रहे है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर केनापारा बिजुरी के पास घेराबंदी की गयी तथा संदेही वाहन को रोककर तलाशी ली गयी तलाशी मे आरोपी संजय गुप्ता पिता लच्छूराम गुप्ता उम्र 45 वर्ष निवासी पथरौडी थाना कोतमा तथा श्याम सिह गोड पिता जयकरण सिेंह गोड उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम डोगरिया थाना बिजुरी के पास से 1.3 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिसे मौके से जप्त किया गया तथा आरोपियों द्वारा अपराध मे प्रयुक्त वाहन को भी विधिवत जप्त किया गया। उक्त आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धारा 8/20बी के तहत अप. क्र 20/26 कायम किया गया तथा आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 26/1/26 को न्यायालय मे पेश किया गया।
*जुआ खेलते 5 आरोपियों गिरफ्तार*
अनूपपुर
थाना रामनगर पुलिस द्वारा अवैध जुआ गतिविधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस कस्बा देहात भ्रमण पर थी, इसी दौरान पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि फुलवारी टोला स्थित क्रिकेट ग्राउंड में कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों के माध्यम से रुपये–पैसों की हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की। पुलिस को देखकर जुआड़ी भागने का प्रयास करने लगे, किंतु सतर्कता से की गई घेराबंदी के चलते 5 आरोपियों को मौके पर ही रंगे हाथ पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे एवं जुआ फड़ से नगद राशि 1580/- (एक हजार पाँच सौ अस्सी रुपये) तथा 52 ताश के पत्ते बरामद कर विधिवत जप्त किए गए।
