परीक्षा परिणाम में देरी और व्यवस्थाओं की अव्यवस्था से छात्र परेशान, एबीवीपी ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन

परीक्षा परिणाम में देरी और व्यवस्थाओं की अव्यवस्था से छात्र परेशान, एबीवीपी ने किया प्रदर्शन सौंपा ज्ञापन 


अनूपपुर

शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा के विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम में देरी और कॉलेज परिसर की अव्यवस्था के कारण गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी मुद्दे को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सुधार की मांग की है।

ABVP ने ज्ञापन में बताया कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर परीक्षाओं के आयोजन को 4 से 6 माह बीत चुके हैं, किंतु अभी तक परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं, जिससे छात्रों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है। दूसरी ओर जारी परीक्षा परिणाम में भी कई विद्यार्थियों के नतीजे "withheld" या "0" अंक दर्शा रहे हैं, जिससे छात्रों में असंतोष व्याप्त है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि कॉलेज परिसर में नए भवन का निर्माण कार्य लंबे समय से रुका हुआ है। निर्माण सामग्री (लोहा, सरिया आदि) अनियंत्रित रूप से परिसर में पड़ी होने से छात्रों के आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

इसके अलावा कॉलेज प्रशासनिक व्यवस्थाओं को भी असंतोषजनक बताया गया है। छात्रों ने मांग की है कि संबंधित समितियों के प्रभारी एवं सदस्य का नाम सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जाए, ताकि विद्यार्थी अपनी समस्याओं का सही समाधान पा सकें।

एबीवीपी ने कैंटीन की व्यवस्था चालू करने की मांग है, जिसमें आवश्यक सामानों की पूर्ति और अधिक मूल्य वसूली की न हो, उचित दर पर गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की मांग की। कॉलेज परिसर में सुरक्षा बढ़ाने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग भी ज्ञापन में की गई है। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो आंदोलनात्मक कदम उठाए जाएंगे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget