समाचार 01 फ़ोटो 01
बेलिया बड़ी में 2 साल से अधूरा आंगनवाड़ी भवन लाखों की राशि खर्च पर भी काम अधर में
अनूपपुर
जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। मऊहाई टोला में वर्ष 2023-24 में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन का कार्य दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरा पड़ा है, जबकि इस निर्माण के लिए लाखों रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
जब इस संबंध में वर्तमान पंचायत सचिव नंदिनी गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने जिम्मेदारी पूर्व सचिव पर डालते हुए बताया कि “पूर्व सचिव ने कार्य अधूरा छोड़ दिया था, अब सरपंच के प्रयास से इसे जल्द पूरा कराया जाएगा।
वहीं ग्रामीणों ने पंचायत की इस उदासीनता पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की है। उनका कहना है कि अधूरा भवन बच्चों के उपयोग में नहीं आ पा रहा, जिससे आंगनबाड़ी संचालन भी प्रभावित हो रहा है। आज लगातार 2 वर्षों से स्कूल भवन में लग रही है आंगनवाड़ी।
ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ से तत्काल हस्तक्षेप कर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है। महिला बाल विकास को इस निर्माण कार्य के संबंध में कई बार अवगत कराया गया लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
समाचार 02 फ़ोटो 02
चोरी की मोटरसाईकल जप्त, चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
संतोष कुमार राठौर निवासी ग्राम सोन मौहरी थाना कोतवाली अनूपपुर का उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराया कि वह साउण्ड सर्विस को चलाने का कार्य करता है। 04 दिसंबर 2025 को अमित गुप्ता के भाई की शादी मे साउण्ड सर्विस लगाया था, साउण्ड सर्विस चलाने के लिये शाम अपने पिता नर्बदा प्रसाद राठौर की लाल काले रंग की हीरो एचएफ डीलक्स कम्पनी की मोटरसाईकल क्र. एम.पी. 65 एम.डी. 5031 को स्वंय चलाकर लाया, पत्ता गोदाम के पास रोड के किनारे खडी कर अपना साउण्ड बारात में चलाया, रात करीब 02 बजे साउण्ड सर्विस बन्द करके वह घर जाने के लिये अपनी मोटसाईकल के पास गया तो वहाँ पर मोटरसाईकल नही थी। कोई अज्ञात चोर हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाईकल कीमती करीब 40 हजार रुपये को चोरी कर ले गया। पता तलास किया गया मगर मोटरसाईकल का कही पता नही चला, जिसके बाद संतोष पर रिपोर्ट करने थाना पहुँचा। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना जैतहरी मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। जैतहरी पुलिस द्वारा चोरी गई मोटरसाईकल सहित आरोपी प्रदीप सोनी पिता कमला प्रसाद सोनी उम्र 28 वर्ष निवासी जैतहरी बस्ती को गिरफ्तार कर मोटरसाईकल जप्त कर आरोपी के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है।
समाचार 03 फ़ोटो 03
न्यू जोन पावर प्रोजेक्ट एवं टोरंट पॉवर ने रक्सा–कोलमी क्षेत्र में विकास व रोजगार की दी नई दिशा
अनूपपुर
क्षेत्र में न्यू जोन पावर प्रोजेक्ट एवं टोरंट पॉवर की गतिविधियाँ आगे बढ़ने के साथ विकास और रोजगार की संभावनाओं को लेकर स्थानीय लोगों के बीच उत्साह और भरोसा बढ़ रहा है। लंबे समय से रूकी हुई यह परियोजना अब सक्रिय होने की ओर बढ़ती दिखाई दे रही है, जिससे ग्रामीणों और युवाओं में नए अवसरों की उम्मीद मजबूत हुई है। इस परियोजना के पूरा होने पर रक्सा–कोलमी क्षेत्र औद्योगिक मानचित्र पर महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर सकता है।
स्थानीय निवासियों का मानना है कि पावर प्लांट के संचालन से बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ने के साथ क्षेत्र में आर्थिक ढांचा भी सुदृढ़ होगा। व्यापार, परिवहन सेवाएँ, बाजार, आवागमन, खान–पान, होटल–लॉज और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के विस्तार से प्रत्यक्ष एवं परोक्ष दोनों प्रकार के रोजगार में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में दैनिक जीवन की सुविधाओं का स्तर भी बेहतर होने की उम्मीद है।
परियोजना से जुड़े विभिन्न चरणों निर्माण, संचालन और सपोर्ट सेवाओं में रोजगार के अवसर उत्पन्न होने की संभावना को लेकर युवाओं और प्रभावित परिवारों में उत्साह है। तकनीकी विशेषज्ञ, मशीन ऑपरेटर, आईटीआई/डिप्लोमा धारक, सुरक्षा, परिवहन, प्रशासनिक एवं अन्य सहायक सेवाओं में बड़े पैमाने पर नियुक्तियों की उम्मीद है। स्थानीय युवाओं और निवासियों को प्राथमिकता मिलने की संभावना के कारण क्षेत्र में विश्वास और सकारात्मक माहौल बन रहा है। आर्थिक गतिविधियों में तेज़ी के साथ संपत्ति के मूल्य में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। कमरों, मकानों और दुकानों को किराए पर उपलब्ध कराने वाले परिवारों को अतिरिक्त आय के अवसर मिल सकते हैं। व्यवसायियों एवं उद्यमियों के लिए भी यह परियोजना नई संभावनाएँ लेकर आ सकती है।
स्थानीय लोगों का मत है कि बड़े उद्योग की स्थापना के साथ अनेक छोटे और मध्यम व्यवसाय स्वतः विकसित होते हैं, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को स्थायी मजबूती मिलती है। न्यू जोन पावर प्रोजेक्ट एवं टोरंट पॉवर के सक्रिय होने से क्षेत्र में स्थायी रोजगार, निवेश तथा आर्थिक उन्नति का नया अध्याय शुरू हो सकता है। रक्सा–कोलमी क्षेत्र के लोग इस परियोजना को केवल औद्योगिक प्रगति से नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित भविष्य, आर्थिक स्थिरता और सामाजिक विकास से भी जोड़कर देख रहे हैं।
समाचार 04 फ़ोटो 04
दो मोटरसाइकिल की हुई टक्कर, पुलिस आरक्षक के पैर की कटी पांचों उंगलियां
शहडोल
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम डिडवरिया में दो मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत में अजाक थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह परिहार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब प्रधान आरक्षक किसी मामले की विवेचना कर लौट रहे थे। घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर के दौरान उनके दाएं पैर की पांचों उंगलियां कट गईं।
पुलिस के अनुसार प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह अपनी बाइक से डिडवरिया से वापस शहडोल लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही एक अज्ञात बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीण तुरंत सक्रिय हुए और ऑटो की मदद से गंभीर रूप से घायल प्रधान आरक्षक को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही थाना स्टाफ भी अस्पताल पहुंच गया और उपचार की व्यवस्था कराई।
निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें नागपुर रेफर कर दिया है, जहां आगे उनका उपचार जारी रहेगा। हादसे के बाद दूसरी बाइक और उसके सवार के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि दूसरी बाइक कौन चला रहा था और वह घायल हुआ है या नहीं। चूंकि टक्कर के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से गायब था, इसलिए पुलिस सभी संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है।
कोतवाली पुलिस का कहना है कि आसपास के प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और घटनास्थल की स्थिति के आधार पर मामले की तहकीकात की जा रही है, ताकि दुर्घटना की वास्तविक वजह और दूसरी बाइक सवार की पहचान जल्द सामने लाई जा सके। हादसे ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और पुलिस महकमे में भी चिंता का माहौल है।
समाचार 05 फ़ोटो 05
पड़ोसी दे रहा है धमकी, करता है गाली गलौच, दहशत में परिवार, बच्चो की पढ़ाई हुई ठप्प
शहडोल
जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के कृष्णा कॉलोनी वार्ड नंबर 1 में रहने वाला मनोज सिंह का परिवार इन दिनों दहशत में जी रहा है। परिवार ने बताया कि उनका पड़ोसी भूपेंद्र मिश्रा कई दिनों से देर रात घर के सामने लाठी-डंडा लेकर पहुंच जाता है और गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। लगातार मिल रही धमकियों के कारण परिवार भयभीत है और चार दिनों से अपने 16 वर्षीय बेटे को कोचिंग तक नहीं भेज पा रहा है।
पीड़िता पिंकी सिंह ने सोहागपुर थाना पहुंचकर एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र मिश्रा से पहले कभी कोई विवाद नहीं हुआ, लेकिन वह आए दिन रंजिशवश घर के बाहर आकर हंगामा करता है। रात के वक्त हथियारनुमा डंडा लेकर घर के सामने खड़े होकर धमकाने से पूरा परिवार मानसिक तनाव में है। परिवार ने सुरक्षा के लिए घर के बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं, जिसमें बीते दिनों की घटनाएं स्पष्ट रूप से कैद हुई हैं। फुटेज को पुलिस को सौंप दिया गया है।
पिंकी सिंह ने बताया कि करीब एक सप्ताह पहले आरोपी ने उनके पुत्र को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी थी। इससे डरे सहमे बच्चे ने घर पहुंचकर पूरी बात बताई, जिसके बाद से माता-पिता ने उसकी सुरक्षा को देखते हुए उसे कोचिंग भेजना बंद कर दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़ित परिवार ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस पर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।परिवार अब पुलिस की कार्रवाई का इंतजार कर रहा है।
समाचार 06 फ़ोटो 06
दो सड़क हादसा, खड़े ट्रक से टकराया ट्रक, कार ने बाइक को कारी टक्कर, घायल अस्पताल में भर्ती
उमरिया
जिले के घुनघुटी में रविवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर की मार इतनी ज्यादा थी कि पीछे से टकराने वाले ट्रक का पूरा केबिन दब गया और चालक अंदर ही फँस गया। बताया जा रहा है कि ट्रक गिट्टी लेकर बुढ़ार की ओर जा रहा था।
हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुँच गए और पुलिस को सूचना दी। लेकिन भारी मशीनरी देर से पहुँचने के कारण राहत कार्य शुरू होने में काफी समय लग गया। पूरी रात कोशिशों के बावजूद चालक को बाहर नहीं निकाला जा सका। फँसे चालक की पहचान मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश निवासी अर्जुन यादव के रूप में हुई है। पुलिस और बचाव दल जेसीबी की मदद से ढांचा काटने की कोशिश करते रहे, लेकिन ट्रक के केबिन के बुरी तरह दब जाने से राहत कार्य बेहद मुश्किल साबित हो रहा है। अब कटर मशीन और भारी क्रेन मंगाई जा रही है, ताकि चालक को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
घटनास्थल पर पुलिस बल और 108 एम्बुलेंस तैनात है। स्थानीय लोग देर से शुरू हुई कार्रवाई पर नाराजगी जता रहे हैं और इस मार्ग पर रात के समय लगातार बढ़ रही तेज रफ्तार को हादसों की बड़ी वजह बता रहे हैं। बचाव दल लगातार कोशिश कर रहा है कि घायल चालक को जल्द अस्पताल पहुँचाया जा सके।
*कार बाइक की टक्कर, 2 गंभीर*
उमरिया कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कछरवार रोड पर रविवार देर रात एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें ग्राम कछरवार निवासी व्यापारी महाजन सेन एवं उनके भाई भगवान दास सेन गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों भाई उमरिया में स्थित अपनी दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से अपने गांव लौट रहे थे। जब वे कछरा टोला के पास पहुँचे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार एवं अनियंत्रित चारपहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों भाई सड़क पर दूर तक जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बिना देर किए तुरंत दोनों घायलों को उठाकर जिला अस्पताल उमरिया पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों की देखरेख में दोनों का उपचार जारी है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है, हालांकि चिकित्सक लगातार निगरानी में हैं। हादसे के बाद कार में सवार चालक और उसके सहयात्री मौके से फरार हो गए, जबकि टक्कर के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पास के एक नाले में जा फँसा। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, फरार आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों का कहना है कि कछरवार रोड पर रात के समय तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं, जिससे सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम की ज़रूरत है। पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
समाचार 07 फ़ोटो 07
दिवंगत पुलिस आरक्षक को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
शहडोल
डियूटी के दौरान दिवंगत पुलिस आरक्षक स्वर्गीय महेश पाण्डेय को उनके गृह ग्राम सथनी जिला रीवा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। कोतवाली शहडोल में पदस्त पुलिस आरक्षक स्वर्गीय महेश पाण्डेय की 07 दिसम्बर 2025 को बस स्टैण्ड शहडोल में डियूटी के दौरान बस दुर्घटना से निधन हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग सहित पूरे शहर में शोक की लहर व्याप्त हो गई।
परिवार जनों की इच्छा अनुसार अंतिम संस्कार हेतु उनके गृह ग्राम सथनी जिला रीवा ले जाया गया। अंतिम संस्कार में पुलिस अधीक्षक रीवा शैलेन्द्र सिंह, उप पुलिस अधीक्षक शहडोल राघवेन्द्र द्विवेदी, टीआई राघवेन्द्र तिवारी सहित अन्य स्टाप शामिल रहे।
गार्ड ऑफ ऑनर देकर दिवंगत आरक्षक को सलामी दी गई। पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधिकारियों ने शोक संतृप्त परिवार जनों को ढाढ़स बंधाया। पुलिस अधिकारियों ने स्वर्गीय महेश पाण्डेय की सेवाओं को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन निष्ठा, अनुशासन और समर्पण भाव के साथ किया। विभाग ने कर्तव्य निष्ठ जवान को खो दिया है।
समाचार 08
ट्रकों को जिले के भीतर नो-इंट्री से परिवहन करने व टोल नाकों पर जीरो लेन से आने-जाने की दी अनुमति
अनूपपुर
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित धान का परिवहन कराया जाकर निर्धारित उपार्जन केन्द्रों से गोदामों तक परिवहन कराया जाना है एवं परिवहन के साथ-साथ राइस मिलर्स द्वारा भी उपार्जन केन्द्रों से राइस मिल तक धान का परिवहन कर मिलिंग कर चावल गोदामों में जमा कराया जाएगा।
चूंकि धान खरीदी खुले मैदान में होती है, वर्षा होने पर धान खराब न हो साथ ही स्वीकृति पत्रक एक सप्ताह के अन्दर जारी कर किसानों का भुगतान समय पर हो इस कार्य को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने उपार्जन केन्द्रों में संग्रहित धान के स्टॉक के त्वरित परिवहन कराए जाने हेतु परिवहन/मिलिंग कार्यों में संलग्न ऐसे ट्रकों को जिनके पास धान, चावल, बारदाना का ट्रक चालान/मिलर्स द्वारा प्रस्तुत संबंधित दस्तावेज होंगे धान उपार्जन/मिलिंग अवधि हेतु जिले के भीतर नो-इंट्री से परिवहन करने की छूट एवं टोल नाकों पर जीरो लेन से आने-जाने की अनुमति प्रदान की है।
समाचार 09
कलेक्टर की पहल पर जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित समाधान हेतु विशेष अभियान जारी
अनूपपुर
कलेक्टर हर्षल पंचोली की पहल पर जिले में लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए 5 से 25 दिसंबर तक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान का उद्देश्य राजस्व संबंधित कार्यों में गति लाना तथा आमजन को समय पर राहत प्रदान करना है।
अभियान के अंतर्गत राजस्व अधिकारियों द्वारा लंबित प्रकरणों का गंभीरता के आधार पर परीक्षण एवं निराकरण किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आज दिनांक तक नामांतरण के 349, बंटवारा के 56 तथा फार्मर रजिस्ट्री के 278 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निराकरण किया जा चुका है। राजस्व विभाग की टीम लगातार फील्ड में सक्रिय रहकर प्रकरणों की समीक्षा कर रही है, जिससे अधिक से अधिक मामलों का समय-सीमा में समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शेष लंबित प्रकरणों को भी प्राथमिकता के साथ निपटाया जाए, ताकि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के नागरिकों को समय पर राजस्व सेवाओं का लाभ मिल सके। विशेष अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा और जिले में सभी महत्वपूर्ण प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए सतत् कार्यवाही की जा रही है।