बेलिया बड़ी में 2 साल से अधूरा आंगनवाड़ी भवन, लाखों की राशि खर्च फिर भी काम अधर में
अनूपपुर
जनपद पंचायत अनूपपुर के ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। मऊहाई टोला में वर्ष 2023-24 में स्वीकृत आंगनबाड़ी भवन का कार्य दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरा पड़ा है, जबकि इस निर्माण के लिए लाखों रुपये की राशि का भुगतान किया जा चुका है।
जब इस संबंध में वर्तमान पंचायत सचिव नंदिनी गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने जिम्मेदारी पूर्व सचिव पर डालते हुए बताया कि “पूर्व सचिव ने कार्य अधूरा छोड़ दिया था, अब सरपंच के प्रयास से इसे जल्द पूरा कराया जाएगा।
वहीं ग्रामीणों ने पंचायत की इस उदासीनता पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की है। उनका कहना है कि अधूरा भवन बच्चों के उपयोग में नहीं आ पा रहा, जिससे आंगनबाड़ी संचालन भी प्रभावित हो रहा है। आज लगातार 2 वर्षों से स्कूल भवन में लग रही है आंगनवाड़ी।
ग्रामीणों ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ से तत्काल हस्तक्षेप कर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है। महिला बाल विकास को इस निर्माण कार्य के संबंध में कई बार अवगत कराया गया लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
