ठंड बना मौत का कारण घर के कमरे में अंगेठी की आग से जिंदा जला बुजुर्ग

ठंड बना मौत का कारण घर के कमरे में अंगेठी की आग से जिंदा जला बुजुर्ग


शहडोल

जिले में कड़ाके की ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले चार-पांच दिनों से तापमान तेजी से गिरकर चार डिग्री तक पहुंच चुका है। इसी कड़ाके की ठंड से बचने की कोशिश एक बुजुर्ग के लिए जानलेवा साबित हुई। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के अमझेरा मोहर टोला में अंगेठी की आग से एक बुजुर्ग की जलकर मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 62 वर्षीय ईश्वर दिन रैदास अपने कमरे में सो रहे थे। उनके परिजनों ने बताया कि वह ठंड से बचने के लिए अक्सर अपनी खाट या चारपाई के नीचे अंगेठी (गोरसी) रखकर सोया करते थे। मंगलवार रात भी उन्होंने ऐसा ही किया। रात में घर के अन्य सदस्य अपने-अपने कमरों में सो गए। ईश्वर दिन जिस कमरे में थे वहां कोई और मौजूद नहीं था।

बुधवार सुबह जब परिजन जागे, तो उन्होंने ईश्वर दिन के कमरे से धुआं निकलता देखा। संदेह होने पर उन्होंने दरवाजा खोला तो कमरा धुएं से भरा था और चारपाई व बिस्तर आग से जल चुके थे। अंदर ईश्वर दिन का शव बुरी तरह आग झुलसा हुआ मिला। यह दृश्य देखकर परिवार के होश उड़ गए। मौके पर पहुंची जयसिंहनगर पुलिस ने जांच शुरू की। थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह हादसा अंगेठी की चिंगारी से आग लगने के कारण हुआ है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget