दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, घटनास्थल पर युवक ने तोड़ा दम

दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, घटनास्थल पर युवक ने तोड़ा दम


शहडोल

जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार दोपहर ब्यौहारी थाना क्षेत्र के पसगड़ी तिराहे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद ट्रैक्टर चालक वाहन ले कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।

पुलिस के अनुसार यह हादसा दोपहर लगभग तीन बजे हुआ जब बाइक सवार युवक सूरज यादव पिता शिवू कुमार (23), निवासी उफरी, अपनी बाइक से ब्यौहारी की ओर आ रहा था। तभी पसगड़ी तिराहे के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक सड़क किनारे गिरकर अचेत हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे को देखकर वहां मौजूद लोग दौड़ पड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दुर्घटना होते ही ट्रैक्टर चालक बिना रुके वाहन सहित फरार हो गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने स्थिति को देखते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही ब्यौहारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस अब अज्ञात ट्रैक्टर और फरार चालक की तलाश में जुट गई है। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और माहौल गमगीन हो गया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget