धान चोरी के विवाद में पिता ने की पुत्र की हत्या, गांव में दहशत का माहौल

धान चोरी के विवाद में पिता ने की पुत्र की हत्या, गांव में दहशत का माहौल


अनूपपुर

जिले के फुनगा चौकी क्षेत्र अंतर्गत देवरी ग्राम के मोहरी देवान टोला में धान चोरी को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने दर्दनाक रूप ले लिया। विवाद के दौरान एक पिता ने कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हमला कर अपने ही पुत्र की हत्या कर दी। घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राजबहोर सिंह  उम्र 39 वर्ष के रूप में हुई है। बताया गया कि राजबहोर सिंह द्वारा बार-बार धान चोरी किए जाने से पिता अमेरा सिंह नाराज थे। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक विवाद में बदल गई। आरोप है कि गुस्से में आकर अमेरा सिंह ने कुल्हाड़ी से अपने पुत्र पर हमला कर दिया, जिससे राजबहोर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही फुनगा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तथा मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। सोने सिंह परस्ते चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी फरार है शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि मामले में साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget