बर्थडे कार्यक्रम में हुआ विवाद, डंडे से मारपीट से हुई मौत, हत्या का मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा गत रात्रि ग्राम मानपुर में बर्थडे मनाने के दौरान हुए विवाद में देर रात कोमल चौधरी निवासी मानपुर (उम्र 41 साल) की डंडे से की गई मारपीट से हुई मृत्यु के मामले में हत्या का मामला दर्ज कर, आरोपी कौशल चौधरी 40 वर्ष निवासी ग्राम मानपुर जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि 27 दिसंबर 2025 की रात्रि करीब 9:00 बजे ग्राम मानपुर में महेंद्र चौधरी ( उम्र 18 वर्ष) के जन्मदिन को मनाया जाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था, जिसमें करीब 20- 25 लोग ने मिलकर बर्थडे केक काटकर खुशियां मनाई। कार्यक्रम में मंगेश चौधरी और निलेश चौधरी का आपस में बर्थडे के हिसाब किताब को लेकर विवाद हुआ जिसके लिए दुर्गेश चौधरी ने बीच बचाव किया तभी मंगेश चौधरी के रिश्तेदार कौशल चौधरी ने दुर्गेश चौधरी को दो तमाचे मारने से विवाद बढ़ गया। रात करीब 11 बजे दुर्गेश चौधरी का पिता कुशल चौधरी उसे कार्यक्रम स्थल से साथ में ले जाने लगा तभी रास्ते में कौशल चौधरी (उम्र करीब 40 साल ) ने डंडे से कोमल चौधरी को तीन - चार बार भरपूर प्रहार किया जो मौके पर ही कोमल चौधरी गिर पड़ा और उसके कान से खून निकलने लगा और मृत्यु हो गई । दुर्गेश चौधरी के द्वारा डायल 112 सर्विस में फोन पर जानकारी दी गई और एंबुलेंस से इलाज हेतु शासकीय जिला चिकित्सालय अनूपपुर पहुंचा।
घटना की जानकारी मिलते ही टी. आई. कोतवाली अरविंद जैन के साथ पुलिस बल देर रात ही घटनास्थल पर पहुंचकर सभी आवश्यक साक्ष्य सुरक्षित किए गए एवं सुबह होते ही एफ. एस. एल. वैज्ञानिक अधिकारी शहडोल डॉक्टर प्रदीप सिंह पोर्ते के साथ मृतक कमल चौधरी पिता बुद्ध सेन चौधरी, उम्र करीब 41 साल निवासी मानपुर के शव का पंचनामा कार्रवाई करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। वहीं दूसरी ओर बर्थडे मनाने में उपजे विवाद से डंडा से मारपीट कर हत्या के मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 558/25 धारा 103(1 ) भारतीय न्याय संहिता में हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
