हथियार से बुजुर्ग पर हमला, हुई मौत, आरोपी फरार, दूसरे मामले में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोठी में 70 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सूचना मिलने पर बिजुरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
अज्ञात हमलावर ने बुजुर्ग पर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी भेजा। पुलिस अब अज्ञात आरोपी की तलाश में जुट गई है।
बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान अब्दुल आजाद के रूप में हुई है। अब्दुल आजाद बकरी चराने का काम करते थे। उनका गांव में एक व्यक्ति के साथ बकरी चराने को लेकर विवाद हुआ था। अब्दुल आजाद का शव उसी व्यक्ति के घर के पीछे मिला है। पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
*हत्या आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
अनूपपुर जिले में 15 दिसम्बर 2025 को ग्राम कोठी में एक व्यक्ति की संदिग्ध मृत्यु/हत्या की सूचना प्राप्त हुई सूचना पर थाना बिजुरी पुलिस मौके पर पहुँची जहां पर मृतक का नाम अब्दुल आजाद पिता जब्बार बख्श उम्र 75 वर्ष निवसी कोटी का होना पाया गया, मौके का निरीक्षण करने पर मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए प्रथम दृष्टया मामला हत्या का पाया गया घटना के सबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों की सूचना पर थाना बिजुरी में अपराध क्र. 417/25 धारा 103(1) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम गठीत कीगई जो भौतिक साक्ष्य एवं घटना के चश्दीद साक्षियों के कथनानुसार घटना क्रम की जांच की गई मौके से आवश्यक साक्ष्य रक्त रंजिस वस्त्र एवं अन्य साक्ष्य सुरक्षित कर शव पंचायतनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भेजा गया ।
प्राथमिक विवेचना में यह बात प्रकाश में आई कि मृतक अपनी बकरियों को चराने आरोपी की बाडी जमीन में ले जाता था जिस कारण दोनो के बीच कहा सुनी हुआ करती थी दिनांक 15 दिसम्बर 2025 को शाम 4.40 बजे मृतक अपनी बकरियों को चराने के लिए आरोपी की जमीन में ले गया था, इसी बात को लेकर आरोपी राजू पाव पिता जग्गू पाव उम्र 28 वर्ष निवासी कोठी के द्वारा कुल्हाडी के पांसा से मृतक के सिर पर मारकर उसकी हत्या कर दी ।
विश्वसनीय मुखबिर सूचना पर आरोपी राजू पाव निवासी कोठी को ग्राम कोठी से अभिरक्षा में लेकर सख्ती एवं कानूनी प्रावधानो के अनुरुप पूछताछ किया गय़ा जिसमे आरोपी द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया एवं आरोपी के द्वारा बताए गए स्थान से घटना में प्रयुक्त कुल्हाडी बरामत होने पर विधिवत जप्त की गयी है। इस प्रकार वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व मे बिजुरी पुलिस द्वारा हत्या के आरोपी राजू पाव पिता जग्गू पाव उम्र 28 वर्ष निवासी कोठी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
