मंत्री के गृह नगर के स्वास्थ्य केंद्र में कड़ाके की ठंड में मरीजों को नहीं मिल रही चादर-कंबल, वीडियो वायरल
अनूपपुर
मध्य प्रदेश के मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक दिलीप जायसवाल के गृह नगर बिजुरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से एक अत्यंत शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसने स्वास्थ्य व्यवस्था की हकीकत उजागर कर दी है। कड़ाके की ठंड पड़ रही है, तापमान लगातार गिर रहा है, लेकिन इसके बावजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती मरीजों को चादर और कंबल उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं।
वीडियो में देखा गया है कि ठंड से कांपते मरीज बिना किसी गर्म कपड़े या कंबल के खुले वार्ड में पड़े हुए हैं। मरीजों और उनके परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन से बार-बार अनुरोध करने के बाद भी उन्हें कोई सुविधा नहीं मिल रही है, जिससे मरीजों को रातभर ठिठुरते हुए गुजारना पड़ रहा है। इससे मरीजों की परेशानी और स्वास्थ्य जोखिम दोनों बढ़ रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार की ओर से हर सुविधा उपलब्ध कराने के दावे तो बड़े-बड़े किए जाते हैं, लेकिन जमीनी हालात पूरी तरह उलट हैं। वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं पर सवाल उठने लगे हैं।
नागरिकों ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि मरीजों को आवश्यक सुविधाएँ मिले और ऐसी लापरवाही दोबारा न हो। वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है और लोग इसे सरकार के दावों के विपरीत जबाब दे रहे हैं।
