अभिलाष ने पत्रकार से की गाली-गलौज, घर से उठवा लेने व जान से मारने की दी धमकी, हुई शिकायत

अभिलाष ने पत्रकार से की गाली-गलौज, घर से उठवा लेने व जान से मारने की दी धमकी, हुई शिकायत

 *राष्ट्रीय कवि' बताने वाले की दबंगई कॉल रिकॉर्डिंग में उजागर*


अनूपपुर

जिले में पत्रकारों की सुरक्षा और गरिमा को लेकर एक बेहद गंभीर और चिंताजनक मामला सामने आया है। अमलाई कालरी निवासी एवं पत्रकार राहुल कुमार मिश्रा को फोन पर भद्दी गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार एवं जान से मारने की खुली धमकी दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोपी का नाम अभिलाष गौतम है, जो स्वयं को ‘राष्ट्रीय कवि’ बताता है, लेकिन कॉल में उसकी भाषा, व्यवहार और धमकियों ने उसकी मानसिकता एवं वास्तविक चरित्र दोनों को उजागर कर दिया है।

पत्रकार राहुल मिश्रा के अनुसार दिनांक 29 नवंबर 2025, समय 02:16 बजे उनके पास एक कॉल आया। कॉलर ने अपना नाम पूछते ही पत्रकार को गालियों की बौछार कर दी। पत्रकार ने जैसे ही कॉल उठाया, वह नाम पूछकर गाली देने लगा, फिर बोला कि घरे से उठवा लेंगे, जान से मार देंगे। उसकी भाषा बिल्कुल आपराधिक तत्वों जैसी थी। पत्रकार ने जब गाली-गलौज का कारण पूछा, तो आरोपी ने किसी कथित वीडियो वायरल होने को लेकर आरोप लगाया की तुमने मेरे पिता का वीडियो क्यों बनाया, पत्रकार ने साफ-साफ कहा कि उन्होंने किसी भी प्रकार का वीडियो न बनाया है, न वायरल किया है। इसके बावजूद आरोपी धमकियों पर उतर आया।

अभिलाष ने कहा कि तुम मेरे पिता के साथ उठते-बैठते हो”—दोषारोपण का दबाव बनाकर धमकाता रहा, कॉल रिकॉर्डिंग में स्पष्ट सुना जा सकता है कि अभिलाष निराधार आरोप लगाते हुए पत्रकार पर व्यक्तिगत संबंधों के नाम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। पत्रकार ने कहा उसने बिना किसी सबूत के कहा कि मैं उसके पिता के साथ उठता-बैठता हूँ, जो बिल्कुल ही निराधार और अपमानजनक था। ऐसे आरोप लगाकर वह मुझे धमका रहा था।

मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है, दबंगईपूर्ण भाषा, शक्ति-प्रदर्शन की कोशिश कुछ नहीं उखाड़ पाओगे, इस बयान ने स्पष्ट कर दिया कि आरोपी अपनी तथाकथित ‘ऊँची पहुंच’ का भय दिखाकर एक पत्रकार को डराने, दबाने और धमकाने की कोशिश कर रहा था। एक पत्रकार को अपनी जिम्मेदारी निभाने से रोकने के लिए इस प्रकार प्रभाव का दुरुपयोग करना बेहद निंदनीय है। पत्रकार राहुल मिश्रा ने थाना प्रभारी चचाई को दी शिकायत में आरोपी का मोबाइल नंबर 6264177878 और धमकी भरी कॉल की रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंप दी है। रिकॉर्डिंग खुद उसके वास्तविक चरित्र और धमकियों का प्रमाण है। पत्रकार ने कहा मेरी जान को खतरा है। आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए।

थाना चचाई ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पत्रकारों और सामाजिक संगठनों की ओर से लगातार मांग उठ रही है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget