निःशुल्क पेयजल सप्लाई में अध्यक्ष सीएमओ नाकाम, 5 दिनों से पंप हाउस में लटका ताला, वार्ड़वासी परेशान

निःशुल्क पेयजल सप्लाई में अध्यक्ष सीएमओ नाकाम, 5 दिनों से पंप हाउस में लटका ताला, वार्ड़वासी परेशान


अनूपपुर

नगर परिषद बरगवां वार्ड क्रमांक 01 को ओरिएंट पेपर में कागज कारखाना के द्वारा निशुल्क पेयजल की व्यवस्था लगभग 25 वर्षों से पाइपलाइन के माध्यम से प्रदत किया जा रहा है वही एसईसीएल के द्वारा 9 लाख 30 हजार की लागत से ओरिएंट पेपर मिल पाइप लाइन के माध्यम से दी जा रही पानी को भूमिगत स्टॉक टैंक बनाकर पूरे वार्ड में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी वर्तमान स्थिति में नगर परिषद के द्वारा पानी की सप्लाई एवं पंप हाउस निगरानी में है लेकिन 5 दिनों से पेयजल की व्यवस्था पूर्ण रूप से बाधित है जिसके कारण वार्ड वासियों को  पीने के पानी को लेकर परेशानी हो रही है। वही नगर परिषद अध्यक्ष व सीएमओ मौन बैठे हैं, इनकी लापरवाही से 5 दिनों से पंप हाउस में ताला लटका हुआ हैं और ये लोग कुम्भकर्णी नींद में सो रहे है, क्या आम जनता इसी दिन के लिए वोट देकर जनप्रतिनिधि बनाए थे। वैसे भी नगरपरिषद अध्यक्ष व उनके परिवार वालो के ऊपर सरकारी संसाधनो का घरेलू उपयोग के आरोप लग चुके हैं, जिसकी फोटो व वीडियो वायरल हों चुकी है।

पांच दिवस होने को आए फिर भी नगर परिषद के द्वारा पंप हाउस में लगे पंप रिपेयरिंग को लेकर लापरवाही के कारण वार्ड में रहने वाले लोगों को पीने के पानी को लेकर काफी दिक्कतेंहो रही है। पंप हाउस में ताला लटका हुआ है और बिगड़े हुए पंप को बनने के लिए दिया गया है वार्ड 01 के निवासी संजय तिवारी का कहना है कि फिर वही पुरानी स्थिति निर्मित हो गई है जो आज से 10 वर्षों पहले थी साइकिल में डिब्बे लटकाकर पानी ढोए जा रहे है।

वही वार्ड के निवासी भूषण तिवारी का कहना है कि बार-बार पंप हाउस में लगे पंप का जलना और फिर उसे रिपेयरिंग के लिए भेजना और इस बीच कई दिनों तक पीने की पानी के लिए काफी मशक्कत करने पड़ते हैं। सब कुछ होते हुए भी अव्यवस्था के कारण हो रहे जल समस्या का निदान नगर परिषद के लापरवाही के कारण बढ़ रही समस्या का जिम्मेदार कौन?

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget