अज्ञात शरारती तत्वों ने 3 दुकानो में लगाई आग, दुकान में रखा सामान जलकर हुआ खाक

अज्ञात शरारती तत्वों ने 3 दुकानो में लगाई आग, दुकान में रखा सामान जलकर हुआ खाक 


शहडोल

जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र के भूसा तिराहे के पास स्थित दो दुकानों में शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिससे दोनों दुकान जलकर राख हो गई। दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल गया है। घटना में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। सुबह जब दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तब जाकर उन्हें कहीं घटना की जानकारी मिल पाई, इसके बाद फायर टीम को मामले की सूचना दी गई,सूचना के बाद फायर टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया गया है।

दुकानदार कमलेश यादव ने बताया की ठेला नुमा दुकान में वह सब्जी की दुकान संचालित करता है। रोज की तरह उसने लगभग 11:00 बजे दुकान बंद की थी, और घर चला गया था,  सुबह तकरीबन 8:00 बजे जब वह दुकान पहुंचा तो उसमें आग लगी हुई थी। बगल में स्थित बेचू रजक की प्रेस (धोबी) की दुकान भी जल रही थी।जिसे देखने के बाद उसने आस पड़ोस के लोगों को बुलाया और मामले की जानकारी दमकल कर्मियों को दी। दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और दुकान में लगी आग को बुझाया गया,दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद दुकानों में लगी आग को बुझाया जा सका।

बेचू रजक की प्रेस (धोबी) की दुकान में ग्राहकों के कई कीमती कपड़े प्रेस के लिए रखे थे, जो जल गए हैं। दुकानदार ने बताया कि दुकान के अंदर 80 जोड़ा से अधिक कपड़े रखे थे, जो ग्राहकों के थे, जो सब कुछ जल गया है। इसी तरह कमलेश यादव की सब्जी की दुकान में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। 

दूसरे मामले में थाना अंतर्गत नगरपालिका धनपुरी के समीप ईदगाह के सामने गद्दा राजाई बनाने वाले की मशीन में अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी।जिसमें मशीन समेत कई गद्दा राजाई जलकर ख़ाक हुई है। पीड़ित बिहार निवासी जाबिर है, उसने बताया कि पिछले एक माह से सड़क किनारे दुकान लगाकर वह अपना कर रहें थे, जिसमें अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget