एलआईसी के नाम पर डकार गया 2 लाख, रुपए माँगने पर देता है धमकी, थाना में हुईं शिकायत
*पत्नी के अंत्येष्टि के लिए मिली थी सहायता राशि*
अनूपपुर
एलआईसी के नाम पर 2 लाख रुपए डकारने के मामले में पीड़ित ने अनूपपुर थाना, कोतवाली पहुँचकर लिखित शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई है। शिकायत में गेंदलाल यादव निवासी सोन मौहरी थाना अनुपपुर, जिला अनुपपुर ने बताया कि 2018 में मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई, मृत्यु पश्चात मुझे अंतेष्टि सहायता राशि के लिए 2 लाख मिले थे, मेरी पत्नी के मृत्यु के कुछ दिनों बाद सोन मौहरी निवासी नरेंद्र राठौर पिता भैयालाल राठौर मेरे घर आया और बोला कि जो 2 लाख रुपए तुम्हारी पत्नी के मृत्यु के बाद मिले हैं, उन्हें मेरे खाते में भेज दो, तुम मेरे गांव के ही हो तुम्हारा रुपया मेरे जिम्मेदारी में रहेगा , मैं उन्हें एलआईसी में 5 साल के लिए बीमा करवा दूंगा, जिससे तुम्हे 5 वर्ष बाद 2 लाख के 4 लाख रुपए मिलेंगे और हर महीने 1876 रुपए तुम्हारे खाते में आयेंगे, मेरे द्वारा नरेंद्र राठौर को 2 लाख उसके खाते में भेजने के बाद में 13 महीने तक मेरे खाते में 1876 रुपए आए हैं, उसके बाद किसी भी प्रकार का कोई भी बीमा की राशि मेरे खाते में नहीं आई है, तब मैं खाते में राशि ना आने पर नरेंद्र राठौर से पूछा गया कि मेरे खाते में 1876 रुपए आना बंद हो गया है, तो नरेंद्र राठौर के द्वारा बोला गया कि आप अपना बैंक पासबुक मुझे दे दो मैं क्या दिक्कत है, उसे चेक करवाता हूँ, ऐसे ही कुछ दिन बीत जाने के बाद मुझे आज कल करते रह गया।
5 वर्ष बीत जाने के बाद मैं नरेंद्र राठौर के घर जा कर पूछा कि 5 वर्ष पूरे हो गए है मुझे मेरे पैसे वापस दिलवा दो तो बोला कि तुम्हारे पैसे वापस दिलवाने की जवाबदारी मेरी है, चिंता मत करो तुम्हारे पैसे डूबेंगे नहीं फिर ऐसे झूठा आश्वासन देते 7 साल गुजर गए, जब कल मैं उसके घर गया और बोला कि मुझे अब मेरा पैसा वापस चाहिए तो नरेंद्र राठौर के द्वारा मुझे गंदी गंदी गाली देते हुए बोला कि तेरा पैसा नहीं दूंगा, दोबारा मेरे घर पैसा लेने आया तो जान से मार दूंगा, तुझे जो करना है कर ले मेरा कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा। सारे दस्तावेज उसी के पास है वो भी वापस नही कर रहा है जिससे प्रार्थी परेशान है।
नरेंद्र सिंह राठौर पहले पल्स कंपनी में गोलमाल करके पैसा कमाया और अब एलआईसी के नाम से गरीबों का पैसा लूट रहा हैं। नरेंद्र सिंह राठौर बरोजगार व्यक्ति है, लेकिन उसके पास धान चक्की, आटा चक्की, दो हाईवा ट्रक मोजर बियर में चल रहा है। गरीबों को बताता है कि आप लोगों का बुढ़ापे का लाठी है एलआईसी उसमें पैसा जमा करो, और वह मोटा कमीशन पर किसी और कंपनी पर पैसा जमा कर देता है और कोई मांगने जाता है तो उसकी जान से करने को धमकी देता है, वकील का ड्रेस पहनकर बोलता है जहां जाना हो जाओ, थाना, कोर्ट जाओ मेरा कुछ नहीं कर पाओगे मैं हूँ नरेंद्र सिंह राठौड़। पीड़ित ने थाना प्रभारी से आग्रह है की पूरे मामले की जाँच कर उचित कार्यवाही कर पीड़ित का पैसे वापस दिलाया जाये।
