एसटीएफ ने 1.80 का करोड़ 5.99 क्विंटल गांजा ट्रक सहित जप्त, दो आरोपी गिरफ्तार
*ओड़ीसा से मध्यप्रदेश लाई जा रही थी गांजा की खेप*
ओडिशा से मध्य प्रदेश लाया जा रहा 599 किलोग्राम गांजा एसटीएफ ने जब्त किया है। इस कार्रवाई में ट्रक भी पकड़ा गया है। जब्त गांजे की कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपए बताई जा रही है, जबकि ट्रक की कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी गई है। तस्करों ने ट्रक में लोहे की चादरों से एक गुप्त कम्पार्टमेंट बनाया था, जो बाहर से दिखाई नहीं देता था। इसी गुप्त कम्पार्टमेंट में गांजे के पैकेट छिपाकर तस्करी की जा रही थी। एसटीएफ ने छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा के पास, जिला अनूपपुर के घने जंगल मार्ग पर ट्रक को पकड़ा। यह पूरी कार्रवाई भोपाल और जबलपुर एसटीएफ की संयुक्त टीम ने की।
एसटीएफ एसपी राजेश सिंह भदौरिया के अनुसार, कार्रवाई के दौरान ओडिशा के संभल से मध्य प्रदेश के मैहर जा रहा ट्रक क्रमांक JH 02 BL 7103 को जिला अनूपपुर के थाना जेतहरी क्षेत्र अंतर्गत घने जंगल मार्ग से रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक से 599 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
ओडिशा से मध्य प्रदेश लाया जा रहा 599 किलोग्राम गांजा सहित STF ने ट्रक जब्त किया है। जब्त माल की कीमत 1 करोड़ 80 लाख रुपए बताया जा रहा है। जबकि ट्रक की कीमत 30 लाख रुपए है। तस्करों ने ट्रक में लोहे की चादर से गुप्त कम्पार्टमेंट बनाया गया था जो बाहर से दिखाई नहीं देता था।।
इस कम्पार्टमेंट में गांजे के पैकेट्स छिपाकर तस्करी की जा रही थी। STF ने छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा के पास, जिला अनूपपुर के घने जंगल मार्ग पर यह ट्रक पकड़ा। पूरी कार्रवाई को भोपाल और जबलपुर एसटीएफ की टीम ने अंजाम दिया।
एसटीएफ एसपी राजेश सिंह भदौरिया के मुताबिक कार्रवाई के दौरान संभल (ओडिशा) से मैहर (मध्य प्रदेश) जा रहा ट्रक संख्या JH 02BL 7103 को जिला अनूपपुर, थाना जेतहरी के घने जंगल मार्ग से पकड़ा गया। इसमें 599 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। इस मामले में अंकित विश्वकर्मा, निवासी जिला सीधी, धनंजय सिंह पटेल, निवासी जिला सतना को गिरफ्तार किया गया है।
