खड़े ट्रक के पीछे टकराई मोटरसाइकिल, दो युवको की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी

खड़े ट्रक के पीछे टकराई मोटरसाइकिल, दो युवको की हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी


शहडोल

जिले के देवलौंद थाना क्षेत्र के धरी नंबर दो में खड़े ट्रक के पीछे बाइक टकरा गई, जिससे बाइक में सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश की और कुछ घंटे के भीतर ही ट्रक को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों शवों को पीएम के लिए अस्पताल लाया गया है। 

पुलिस ने बताया कि जनकपुर से बाइक पर घर लौट रहे दो युवकों की इस हादसे में मौत हुई है। मृतकों की पहचान महेश साकेत पिता विश्वनाथ साकेत (25) निवासी धारी नंबर एवं राजकुमार कोल पिता चंदू कोल उम्र (50) के रूप में हुई है। घटना धरी नंबर दो की है। घटना के बाद कुछ वाहन चालकों मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी के बाद थाना प्रभारी सुभाष दुबे अपनी टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे और मृतकों की पहचान करवाई गई और दोनों शवों को घटना स्थल से अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना देखा ऐसा लग रहा था कि किसी वाहन से बाइक की टक्कर हुई है, जिससे इन दोनों युवकों की मौत हुई है। घटनास्थल से पुलिस को ट्रक के टायर के निशान सड़क पर पड़ी रेत में दिखाई दिए और पुलिस ने पता तलाश शुरू कर ट्रक को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार MP17 HH 3501 को जब्त किया गया है।

ट्रक चालक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर अपने एक साथी का इंतजार कर रहा था। तभी पीछे से आई तेज रफ्तार बाइक ट्रक के पीछे जा घुसी। जिससे बाइक सवार दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक घबरा गया और ट्रक लेकर गांव के एक खाली जगह में छुपा दिया था। पुलिस ने पता तलाश कर ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामले पर अपनी जांच शुरू की है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने कहा बाइक सवार दो युवकों की मौत मामले में मर्ग कायम किया है। ट्रक को जब्त किया है। हम जांच कर रहे हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget