अवैध रेत उत्तखनन व परिवहन करने वाले आरोपियों व ट्रेक्टर ट्राली पर कार्यवाही
अनूपपुर
जिले के वेंकटनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति आलान के लालमटिया घाट कपरिया सें ग्राम कपरिया तरफ लाल रंग के महेन्द्रा कपंनी के ट्रेक्टर के ट्राली में अवैध रेत चोरी कर उत्तखनन करके ले जाने वाला है । सूचना पर अलान नदी लालमटिया घाट से ग्राम कपरिया की ओर आने वाले कच्चे रास्ते पर एक लाल रंग का महिन्द्रा कंपनी का यूवा टेक प्लस 575 डीआई ट्रेक्टर विना रजिस्ट्रेशन नं. लिखा लाल रंग की विना रजिस्टेशन नं. लिखी ट्राली लगाये ट्राली में 02 घन मीटर अवैध रेत खनिज भरे घाट तरफ से कपरिया गांव की ओर आने वाले कच्चे रास्ते पर आते दिखा, जिसे रूकवाकर उक्त ट्रेक्टर के चालक से पूछंतांछ की गई तो ट्रेक्टर चालक अपना नाम शिवम कुमार पिता स्व. ब्रजलाल पड़वार जाति पनिका उम्र 21 निवासी ग्राम खैरझिटी थाना गौरेला जिला जी.पी.एम. (छ.ग.) का होना बताया। ट्रैक्टर ड्राइवर ने बताया की रेत खनिज का कोई कागजात टी.पी. नही है उक्त ट्रेक्टर ट्राली का मालिक ग्राम खैरझिटी (छ.ग.) का पारसनाथ पनिका है उसी के कहने पर रेत चोरी करने गया था एवं ट्रेक्टर के कागजात ट्रेक्टर मालिक के पास होना बताया। ट्रैक्टर में लोड अवैध रेत खनिज 02 घन मीटर कीमती 3000/- रूपये की ट्रेक्टर मय ट्राली कीमती 500000/- रूपये की कुल मशरूका 503000 रूपये को जप्तकर धारा 303(2),317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 एवं 130/177(3) एम.व्ही. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।।
