अडीबाजी व तोड फोड करने वाले आरोपी व दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर/शहडोल
आरोपी विनय केवट पिता रामखेलावन केवट उम्र 21 वर्ष निवासी निवासी पयारी नम्बर 02 एवं अमोल सिंह गोंड पिता तेजा सिंह गोंड उम्र 25 वर्ष निवासी पयारी नम्बर 02 के द्वारा ग्राम पयारी में नीलकंठ कम्पनी की कैम्पर वाहन को रोक कर वाहन चालक से पैसे मांगने एवं अश्लील गाली गलौज कर मारपीट करने पर फरियादी राजनारायण पाठक निवासी नीलकंठ कम्पनी आमाडांड की रिपोर्ट पर अपराध थाना भालूमाडा के अप.क्र. 486/2025 धारा 126(2), 296, 115(2), 351(2), 119(1), 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। भालूमाडा पुलिस पुलिस द्वारा उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार कर न्यायालय कोतमा पेश किया गया जहाँ से आरोपीगणों को जेल भेजा गया है ।
*नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार*
शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र मे एक मानसिक रूप से अशक्त नाबालिग बालिका के सांथ दुष्कर्म के मामले मे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पीडित के परिजनो की शिकायत पर पुलिस ने सत्यम अहिरवार पिता दिनेश अहिरवार, निवासी थाना गोहपारू के खिलाफ प्रथम दृष्टया दुष्कर्म का मामला पाया। जिसके बाद आरोपी पर बीएनएस व पॉक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकडने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया है। थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा के नेतृत्व मे हुई इस कार्यवाही मे सहायक उपनिरीक्षक भागचन्द चैधरी, आरक्षक गुरुदयाल, अमृतलाल यादव, अजीत यादव एवं राजकुमार रघुवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
