स्टेशन में बोतल क्रेस मशीन में फंसा यात्री का हाथ, घायल युवक का डॉक्टर को काटना पड़ा हाथ का पंजा
शहडोल
शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का हाथ बोतल क्रेस मशीन में बुरी तरह फंस गया। उमरिया जिले के मानपुर का रहने वाला 25 वर्षीय सत्यम गुप्ता महेंद्रगढ़ जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान उसने हाथ में पकड़ी प्लास्टिक बोतल को मशीन में डालने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से उसका हाथ सीधे मशीन के अंदर चला गया और क्षतिग्रस्त होकर फंस गया। युवक ने जोर से चीखना शुरू किया तो प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री इकट्ठा हो गए और हाथ निकालने की कोशिश की, लेकिन कोई भी सफल नहीं हो पाया।
घटना की जानकारी तुरंत गश्त कर रही रेलवे पुलिस को दी गई, जिसके बाद आरपीएफ थाना प्रभारी मनीष तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच जीआरपी और रेलवे का टेक्निकल स्टाफ भी बुलाया गया। प्रारंभिक प्रयास में मशीन को चाबी से खोलने की कोशिश की गई, लेकिन हाथ बुरी तरह चकनाचूर होकर अंदर फंसा था, जिससे उसे निकालना नामुमकिन हो गया। इसके बाद कटर मशीन मंगाई गई और लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बोतल क्रेस मशीन को काटकर सत्यम का हाथ बाहर निकाला गया।
घायल को तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए हाथ का पंजा काटने का निर्णय लिया। पूरी रेस्क्यू प्रक्रिया के दौरान रेलवे के डॉक्टर, आरपीएफ–जीआरपी का दल और टेक्निकल स्टाफ लगातार मौजूद रहा। घटना ने यात्रियों में दहशत के साथ-साथ स्टेशन परिसर में स्थापित मशीनों की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
