तलवार के साथ अपराधी व बिरयानी सेंटर में मारपीट व तोड़फोड़ करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार
अनूपपुर
कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा शनिवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली अनूपपुर के पूर्व आदतन अपराधी सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश रवि यादव निवासी पटौराटोला अनूपपुर को धारदार तलवार के साथ आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम के द्वारा शनिवार की दोपहर मुखबिर की सूचना पर पटौराटोला में सड़क पर धारदार तलवार लेकर गुण्डागर्दी कर रहे पूर्व सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश रवि यादव पिता नर्मदा प्रसाद यादव उम्र करीब 40 साल निवासी वार्ड न. 02 पटौराटोला अनूपपुर को रंगेहाथो धारदार तलवार के साथ पकड़ा जाकर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। धारदार तलवार के साथ पकड़े गये आरोपी रवि यादव के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 541/25 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट में पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी रवि यादव के विरूद्ध थाना कोतवाली अनूपपुर में पूर्व से चोरी, नकबजनी, मारपीट, धमकी देने, चोट पहुंचाने, जुआ खेलने, अवैध हथियार रखने, आत्महत्या के दुष्प्रेरित करने के करीब एक दर्जन आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है एवं न्यायालय में विचाराधीन है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा उक्त सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश का जिला बदर कराये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
*बिरयानी सेन्टर में मारपीट तोड़फोड़ करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार*
जिला मुख्यालय अनूपपुर में 16 नवंबर 2025 को शाम करीब 08.30 बजे लजीज हैदराबादी बिरयानी सेन्टर, अनूपपुर में अंकित उर्फ विकास सिहं अपने दो साथियो के साथ दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने की रिपोर्ट अभिषेक सिंह चौहान पिता वीरेंद्र सिंह चौहान उम्र करीब 32 साल निवासी स्मार्ट सिटी अनूपपुर के द्वारा किए जाने पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 536/25 धारा 296, 115(2),351(2), 3(5) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध किया गया ।
पुलिस टीम के द्वारा तीनो आरोपी विकास सिहं पिता श्यामलाल सिहं उम्र 30 वर्ष निवासी संजय नगर चौकी देवहरा थाना चचाई जिला अनूपपुर, महेन्द्र सिहं पिता विनोद सिहं उम्र 29 वर्ष निवासी संजय नगर चौकी देवहरा थाना चचाई जिला अनूपपुर व नितिन द्विवेदी पिता नीलेश द्विवेदी उम्र 25 वर्ष निवासी संजय नगर चौकी देवहरा थाना चचाई जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया।
