डीआरएम ने अरविंद बियानी को किया ट्वीट, नपा सुलभ शौचालय का देगी प्रस्ताव, रेलवे परीक्षण कर करेगा अनुमोदन

डीआरएम ने अरविंद बियानी को किया ट्वीट, नपा सुलभ शौचालय का देगी प्रस्ताव, रेलवे परीक्षण कर करेगा अनुमोदन


अनूपपुर

अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर सुलभ शौचालय को लेकर नगर के जागरूक नागरिक अरविंद बियानी ने रेल मंत्री सहित बिलासपुर रेलवे महाप्रबंधक एवं बिलासपुर रेल प्रबंधक को ट्वीट कर अनूपपुर जंक्शन स्टेशन के रेल परिसर क्षेत्र में यात्रियों के लिए किसी तरह के सुलभ काम्प्लेक्स गेट के बाहर नहीं होने पर ट्वीट किया, जिस पर बिलासपुर के डीआरएम राजमल खोईवाल ने ट्वीट कर कहां है कि स्टेशन परिसर पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं के अनुरूप शौचालय उपलब्ध और कार्यशील हैं।स्टेशन के बाहर के क्षेत्र और निकटवर्ती स्थानों पर शौचालय का प्रावधान नहीं है।यदि स्थानीय नगरपालिका सुलभ शौचालय लगाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करती है,तो रेलवे उसकी व्यवहार्यता का परीक्षण कर अनुमोदन करेगा।

देखा जा रहा है कि अनूपपुर रेलवे जंक्शन स्टेशन पर आम पब्लिक एवं यात्री जो गेट के बाहर रहते हैं उनके द्वारा जगह-जगह पेशाब कर दिया जाता है और बच्चों आदि को शौच भी करा दिया जाता है।जिससे पूरे क्षेत्र में दुर्गंध ही दुर्गंध फैलती है।कई बार रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जुर्माना वसूल भी किया गया।लेकिन उसके बावजूद भी नजर का फायदा उठाकर लोग गंदगी ही गंदगी कर देते हैं।जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

कई बार जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट एवं भगवा पार्टी के महामंत्री वरुण चटर्जी ने भी इस संबंध में ज्ञापन देकर मांग की थी लेकिन वह मांग आज दिनांक तक पूरी नहीं हुई। जिसको लेकर जागरूक नागरिक अरविंद बियानी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से लेकर बिलासपुर जोन एवं बिलासपुर रेल प्रबंधक को ट्वीट द्वारा जानकारी दी।जिस पर बिलासपुर रेल प्रबंधक ने समाधान कारक जवाब दिया है। 

अब आवश्यकता है कि नगर पालिका अध्यक्ष नगर के नागरिकों एवं नगर में आने वाले यात्रियों के लिए एक सुलभ शौचालय का प्रस्ताव(पे एंड यूज) का बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक को स्टेशन मास्टर अनूपपुर के मार्फत भेजें तो उसके लिए रेलवे द्वारा जगह एलाट की जाएगी और उसके निर्माण हो जाने से निश्चित ही यात्रियों को परेशानियों से मुक्ति मिलेगी एवं स्टेशन परिसर का क्षेत्र भी स्वच्छ एवं साफ रहेगा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget