जिले में प्रवेश कर चोलना पहुँचा हाथी, ग्रामीणों में दहशत, वनविभाग ने सतर्क रहने की अपील
अनूपपुर
एक बार फिर छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से मध्यप्रदेश की सीमा में एक दांत वाला एक नर हाथी रात में अनूपपुर जिले के चोलना में प्रवेश कर गया है, यह हाथी बुधवार की सुबह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील के चोलना गांव एवं वन बीट से लगे छत्तीसगढ़ के वन परिक्षेत्र मारवाही अंतर्गत शिवनी बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम किया, वन विभाग द्वारा हाथी के संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को देर शाम एवं रात के समय सतर्क एवं सावधान रहने की अपील की है।
एक अकेला एक दांत वाला नर हाथी तीन-चार दिन पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य के कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पसान वन परिक्षेत्र से मरवाही वन परिक्षेत्र में पहुंचकर निरंतर विचरण करते हुए मंगलवार के दिन घुसरिया बीट के जंगल में विश्राम करने के बाद, देर रात जंगल से निकल कर घुसरिया,कुम्हारी,पथर्री,घिनौची,जल्दाटोला होते हुए बुधवार की सुबह शिवनी बीट अंतर्गत डडिया गांव से लगे जंगल में पहाड़ के ऊपर पहुंचकर विश्राम कर रहा है, यह क्षेत्र मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिला अंतर्गत जैतहरी तहसील के वन बीट एवं ग्राम पंचायत चोलना की सीमा से 5 किलोमीटर की दूरी पर है, यह हाथी पहले भी कटघोरा वन मण्डल के पसान से मरवाही हो कर अनूपपुर जिले में प्रवेश कर जैतहरी, अनूपपुर, राजेंद्रग्राम, अहिरगवां,उमरिया के घुनघुटी,शहडोल के शहडोल एवं बुढार के इलाकों में विचरण करते हुए विगत दो माह पूर्व मरवाही से पसान होकर अपने बड़े ग्रुप में जाकर परिवार में रहा है, एक हाथी के आने की संभावना को देखते हुए वनविभाग द्वारा हाथी के संभावित विचरण क्षेत्र के ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क रहने की अपील की है।
