मां नर्मदा उद्गम स्थल पर हरियाणा से आए श्रद्धालुओं ने किया भंडारा व सेवा, श्रद्धालु हुए अभिभूत
अनूपपुर
पवित्र नगरी अमरकंटक में आज हरियाणा राज्य के ग्राम मुनरेडी, पोस्ट रामपुर ससेडी, अंबाला कैंट, मेश नगर थाना क्षेत्र से आठ श्रद्धालुओं का दल पहुंचा। दल में नेव सिंह, छललू राम, सुरेंद्र पाल सिंह, कुंदन, प्रदीप मनी, प्रहलाद सिंह, गुलाब सिंह और सरदार परविंदर सिंह शामिल थे।
श्रद्धालु दल ने शांति कुटी के सामने साप्ताहिक बाजार मुख्य मार्ग पर गरीब जनों और भक्तिभाव से आए तीर्थयात्रियों को भोजन भंडारा बुलाकर कराया। भंडारे में सेवा, श्रद्धा और भक्ति का सुंदर संगम देखने को मिला। श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक सभी को ऋतु फल एवं दक्षिणा देकर सम्मानित किया, और मां नर्मदा जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
हरियाणा से यह दल 27 अक्टूबर को अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर निकला था, जो अब तक मथुरा-वृंदावन, उज्जैन, चित्रकूट, मैहर जैसे पवित्र तीर्थों का दर्शन करता हुआ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर महामाया मंदिर, शिवरीनारायण और भगवान जगन्नाथ पुरी के दर्शन हेतु रवाना हो गया है।
अमरकंटक प्रवास के दौरान श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा उद्गम तीर्थ में पुण्यशाला में स्नान कर पवित्र डुबकी लगाई, तर्पण किया और नर्मदा मंदिर, कपिलधारा, दुग्धधारा, सोनमूडा़ सहित अन्य दिव्य स्थलों का दर्शन-भ्रमण किया। दल के सदस्यों ने कहा कि मां नर्मदा की पावन धरती पर सेवा और साधना का अवसर मिलना उनके जीवन का अमूल्य पुण्य है।
श्रद्धालु दल ने बताया कि उन्हें अमरकंटक की शांति, आध्यात्मिक वातावरण और प्राकृतिक सौंदर्य ने गहराई से प्रभावित किया। उन्होंने घोषणा की कि भविष्य में वे पुनः अपने परिवारजनों, रिश्तेदारों और समाज के लोगों को लेकर अमरकंटक आएंगे, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु मां नर्मदा की इस पवित्र भूमि का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त क
