ABVP ने भारत ज्योति स्कूल का किया घेराव, धर्म समुदाय के छात्रों को आरक्षण व शिक्षा का व्यवसायीकरण का आरोप

ABVP ने भारत ज्योति स्कूल का किया घेराव, धर्म समुदाय के छात्रों को आरक्षण व शिक्षा का व्यवसायीकरण का आरोप


अनूपपुर

जिला मुख्यालय अनूपपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने को भारत ज्योति स्कूल का घेराव किया। उन्होंने स्कूल में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर प्राचार्य को एक ज्ञापन सौंपा। एबीवीपी के नगर मंत्री अभिषेक तिवारी ने बताया कि स्कूल में कई गंभीर समस्याएं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि आरटीई के तहत एक खास धर्म समुदाय के छात्रों को आरक्षण दिया जाता है और शिक्षा का व्यवसायीकरण किया जा रहा है। अभिषेक तिवारी के अनुसार, स्कूल द्वारा पुस्तकों और यूनिफॉर्म के लिए दुकानें निर्धारित की गई हैं, जहां से कमीशन लिया जाता है।

नगर मंत्री अभिषेक तिवारी ने मांग की कि स्कूल परिसर में मां सरस्वती और भारत माता की प्रतिमा स्थापित की जाए। एबीवीपी का कहना है कि संविधान के अनुसार स्कूल धर्म के आधार पर नहीं, बल्कि शिक्षा के आधार पर चलना चाहिए, लेकिन भारत ज्योति स्कूल में ईसाई धर्म को बढ़ावा दिया जाता है।

नगर मंत्री ने निजी स्कूल वाहनों में नियमों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया। एबीवीपी ने कहा कि वाहनों में क्षमता से अधिक छात्र बिठाए जाते हैं, जिससे किसी भी दुर्घटना की स्थिति में जिम्मेदारी तय करना मुश्किल होगा।

शासन के दिशानिर्देशों के अनुसार, स्कूल वाहनों में सीसीटीवी कैमरा, अग्निशामक यंत्र और पीला रंग होना अनिवार्य है, जिनका पालन नहीं हो रहा है। इसके अलावा, छात्रों को तिलक और रक्षासूत्र लगाकर आने पर प्रतिबंध लगाया जाता है, जबकि ईसाई धर्म से जुड़े सभी त्योहार मनाए जाते हैं और हिंदू धर्म के त्योहारों, जैसे बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं किया जाता।

एबीवीपी ने यह भी बताया कि स्कूल में प्रति वर्ष फीस में अतिरिक्त वृद्धि की जाती है। कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को सौंपे ज्ञापन में चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया, तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी स्कूल प्रशासन की होगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget