नाबालिग बालिका का बार-बार लापता होने से पुलिस व परिवार असमंजस में, माँ मांग रही न्याय

नाबालिग बालिका का बार-बार लापता होने से पुलिस व परिवार असमंजस में, माँ मांग रही न्याय


शहडोल

शहडोल जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 15 वर्षीय किशोरी के बार-बार घर से लापता होने और पड़ोसी युवक के घर जाने से परिवार और पुलिस दोनों असमंजस में हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले किशोरी अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। अंततः परिवार पुलिस के पास पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किशोरी को खोज निकाला और विधि अनुरूप परिजनों को सौंप दिया। लेकिन मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। किशोरी दो दिन अपने घर पर रही और फिर दोबारा उसी पड़ोसी युवक के घर चली गई। परिवार परेशानी में फिर थाने पहुंचा। पुलिस ने दूसरी बार दबिश देकर किशोरी को उसी स्थान से बरामद किया और पुनः परिजनों के हवाले कर दिया।   

किशोरी अब तीसरी बार घर से चली गई है। मां ने इससे परेशान होकर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय जाकर मदद की गुहार लगाई। मां का कहना है कि उनकी बेटी पड़ोसी युवक के यहां रह रही है और उसकी मजबूरी का फायदा उठाते हुए उससे मजदूरी करवाई जा रही है।

जैतपुर थाना प्रभारी जियाउल हक ने बताया कि पहली बार शिकायत मिलते ही अपराध दर्ज किया गया था और किशोरी को दस्तयाब कर परिवार को सौंपा गया था। कुछ दिनों बाद वह फिर गायब मिली और दूसरी बार भी उसे बरामद कर परिवार को सुपुर्द किया गया। बयान के दौरान किशोरी ने कहा था कि वह अपनी मर्जी से गई थी और किसी ने उसे जबरन नहीं ले गया। ऐसे में पुलिस की कार्यवाही सीमित हो गई।

फिलहाल किशोरी पुनः पड़ोसी युवक के घर में होने की आशंका है और मां लगातार अधिकारियों के दरवाजे पर न्याय की मांग कर रही है। पुलिस परिजन और किशोरी के बयान व परिस्थितियों को समझते हुए आगे की कार्रवाई पर विचार कर रही है, ताकि बच्ची की सुरक्षा के साथ परिवार को भी उचित समाधान मिल सके।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget