ये आराम का मामला है, ड्यूटी के समय कुम्भकर्णी नींद में कर्मचारी, सुरक्षा व्यवस्था पर सेंध, जिम्मेदार मौन
मनमौजी कर्मचारी, लापरवाह सुरक्षा अधिकारी, प्रताड़ित कर्मचारी*
अनूपपुर
जिले के अमरकंटक ताप विद्युत ग्रह चचाई की सुरक्षा व्यवस्था पर ग्रहण लग रहा है, यहाँ पर तैनात कर्मचारी केवल नाम मात्र का काम करके पूरे माह की वेतन ले रहे हैं, ऐसे कर्मचारियों को रोकने वाला कोई नही है, चोर सुरक्षा मे सेंध लगाकर पॉवर प्लांट की संपत्ति को नुकसान पहुँचा रहे हैं। ऐसे में पॉवर प्लान्ट को लाखों रुपए की चपत लग रही हैं, जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरकर बैठे हैं। प्लांट के अंदर का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि ड्यूटी के समय कर्मचारी कुम्भकर्णी नींद में आराम फरमा रहे हैं, कौन अंदर आ रहा कौन बाहर जा रहा है सब कुछ रामभरोसे चल रहा है क्योंकि अभी गार्ड का आराम का मामला है। यह सिक्युरिटी गार्ड इन दिनों बड़े मजे में हैं जिनका नाम हैं रामनारायण राठौर इनका काम बस इतना है रात हो या दिन हमेशा ड्यूटी समय में सोते हुये ही मिलते हैं, सूत्र यह भी बताते हैं की यह हमेशा ड्यूटी के समय मे शराब का सेवन भी करते हैं। यह कर्मचारी सुरक्षा अधिकारी के विशेष सलाहकार कहे जाते हैं, इनके ऊपर सुरक्षा अधिकारी का हाथ होने के कारण इनका कोई कुछ नही कर सकता हैं। सूत्र बता रहे हैं कि यह कर्मचारी सुपर वाइजर राम निवास राठौर जो की भूतपूर्व सैनिक हैं उनके साथ मिलकर अन्य सुरक्षा गार्ड व अन्य कर्मचारियों की सुरक्षा अधिकारी से शिकायत करके ब्लैकमेल करके रुपयों की मांग करते हैं, और धमकी देते हैं, प्रताड़ित करते हैं और कहते हैं कि अगर हमारी बात नही मानोगे तो काम नही कर पाओगे। विगत 2 वर्षों से इन्ही के कारण लगभग 40 से ज्यादा सुरक्षा गार्ड नौकरी छोड़ चुके हैं। रामनारायण राठौर के ऊपर पिछले वर्ष थाने मे एक महिला के द्वारा आरोप भी लगाया गया था की ये मुझे प्रताड़ित करता है। सुपर वाइजर रामनिवास राठौर माह में कई दिन अपनी सेवा 24-24 घंटे देते हैं, वही खाना, सोना, ड्यूटी करना पूरी तरह मजे मार रहे हैं, जो नियम विरुद्ध है, इनके कारण कई अन्य कर्मचारी अपनी सेवा नही दे पा रहे हैं। जानकारी यह भी मिल रही है कि सिक्युरिटी इंचार्ज के ऊपर भी पहले भी कई आरोप लग चुके हैं, इनकी और इनकी टीम की मदद से लाखों का सामान प्लांट से पार हो चुका है, ऐसे लोगो के कारण जो सेना के सेवानिवृत्त कर्मचारी वहाँ पर कार्य कर रहे हैं उनका नाम भी इन लोगो के कारण बदनाम हो रहा है। चचाई पॉवर प्लांट में अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। प्लांट में कार्य कर रहे ठेकेदारो की भी जमकर मनमानी चल रही है, मजदूरो के साथ पक्षपात व भेदभाव करते हैं, बहुत से मजदूरो का कार्ड बने बिना ही प्लांट के अंदर मजदूरी करते हैं, चप्पल पहनकर वहाँ पर मजदूर मजदूरी करते हैं, नियम शर्तो की धज्जियां उड़ाई जा रही है, ऐसे में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो जाएगा तब इसकी जिम्मेदारी किसके ऊपर जाएगी। प्लांट के वरिष्ठ अधिकारी इन सभी मामलों पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द कार्यवाही करें, जिससे प्लांट के सभी कार्य नियम शर्तो से होने लगे।
