दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में बाइक सवारों में युवती की हुई मौत, चार घायल
उमारिया
उमरिया कोतवाली थाना अंतर्गत आकाशकोट के ग्राम कटरिया में शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान बाजाकुण्ड निवासी भगत पिता सुंदर सिंह (18), अंगद पिता वीरन सिंह (23) तथा गोविंद पिता लाल सिंह (18) के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, ये तीनों युवक ग्राम जगेला में आयोजित बिरसा मुंडा कार्यक्रम में शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे। कटरिया की खड़ी पहाड़ी पर पहुंचते ही बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और तीनों युवक सड़क किनारे गिर पड़े। तेज रफ्तार तथा असंतुलन के कारण तीनों के पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से युवकों को जिला अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए रात को ही उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया। हादसे की खबर से बाजाकुण्ड क्षेत्र में चिंता और सदमे का माहौल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पड़ताल की जा रही है।
दूसरे मामले में उमरिया जिले के नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम करकेली के पास बने बन्ना नाला क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 4 बजे हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। हादसे में युवती कुमकुम सोनी निवासी मैहर की मौत हो गई, जबकि युवक सत्यप्रकाश सोनी निवासी अनूपपुर सुरक्षित बताया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो युवती कुमकुम दोपहर में मैहर से सड़क मार्ग द्वारा उमरिया बस स्टैंड पहुंची थी, जहाँ उसकी मुलाकात सत्यप्रकाश से हुई। बताया जाता है कि युवक अपने मामा के घर ग्राम पिनोरा आया हुआ था और वहीं से प्रेमिका से मिलने उमरिया पहुँचा था। दोनों की शादी मार्च माह में तय थी। मुलाक़ात के बाद दोनों बाइक से पाली की ओर जा रहे थे, तभी बन्ना नाला के पास बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी कुमकुम सड़क पर गिर पड़ी। बाइक चालक सत्यप्रकाश को युवती के गिरने की जानकारी कुछ दूरी जाने के बाद हुई। जब वह वापस लौटा, तो कुमकुम गंभीर रूप से मृत अवस्था मे पड़ी थी। घटना की भयावहता और घबराहट में युवक इतना टूट गया कि पहले उसने युवती को पहचानने से ही इंकार कर दिया। बाद में पूछताछ और लोगों के समझाने पर उसने पूरी घटना बताई। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
